श्रम मंत्रालय ESIC लाभार्थियों के लिए जल्द शुरू करेगा मोबाइल एप ‘संतुष्ट’

Published : Feb 26, 2020, 11:55 AM IST
श्रम मंत्रालय ESIC लाभार्थियों के लिए जल्द शुरू करेगा मोबाइल एप ‘संतुष्ट’

सार

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) के लाभार्थियों की विभिन्न शिकायतों के समाधान के लिये उनका मंत्रालय जल्दी ही मोबाइल एप ‘संतुष्ट’ शुरू करेगा


नई दिल्ली: श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) के लाभार्थियों की विभिन्न शिकायतों के समाधान के लिये उनका मंत्रालय जल्दी ही मोबाइल एप ‘संतुष्ट’ शुरू करेगा। श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार मंत्री ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के सोमवार को यहां आयोजित स्थापना दिवस समारोह में ईएसआईसी लाभार्थियों के लिये संतुष्ट मोबाइल एप लाने के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर मंत्री ने 24 फरवरी से 10 मार्च तक ईएसआईसी का विशेष सेवा पखवाड़ा की भी शुरूआत की। इस पखवाड़े के दौरान रोजाना स्वास्थ्य जांच शिविर, बीमित व्यक्ति के लंबित बिलों का निपटान, शिकायतों का समाधान तथा मौत/अपंगता की स्थिति में नकद लाभ आदि के लिये विशेष शिविर लगाये जाएंगे।

इस मौके पर मंत्री ने नयी दिल्ली में बसईदारापुर में ईएसआईसी हॉस्पिटल का नाम बदलकर साहिब सिंह वर्मा ईएसआईसी हॉस्पिटल किया गया। इसके अलावा ईएसआईसी आयुष हॉस्पिटल नरेला का नाम भी बदलकर पद्म विभूषण बृहस्पति देव त्रिगुना हॉस्पिटल किया गया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)


 

PREV

Recommended Stories

ChatGPT या Grok के साथ कभी भूलकर भी ना शेयर न करें ये 10 सीक्रेट बातें
काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम