10 हजार रुपए से भी कम कीमत में आज लॉन्च होगा Lava Blaze 4G देसी स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

 Lava Blaze 4G: लावा ब्लेज़ 7 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला एक नया बजट स्मार्टफोन होगा और इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।

Anand Pandey | / Updated: Jul 07 2022, 12:57 AM IST

टेक डेस्क. Lava इस हफ्ते भारत में अपना अगला फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी भारत में 7 जुलाई को Lava Blaze स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। डिवाइस को भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा और इसके लिए माइक्रोसाइट अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव है। लावा की ऑफिशियल साइट पर, कंपनी ने आगामी फोन के चार कलर ऑप्शन का खुलासा किया है। LAVA Agani  के विपरीत, आगामी ब्लेज़ एक 4G डिवाइस होगी। भारत में ब्लेज़ की कीमत 10,000 रुपए से कम होने की उम्मीद है। साथ ही, नवंबर 2021 में LAVA  AGANI 5G को वापस लॉन्च करने के बाद लावा का यह 2022 का पहला स्मार्टफोन होगा।

 Lava Blaze 4G: की स्पेसिफिकेशन्स 

Latest Videos

लावा वेबसाइट से मिली फोटो से ये साफ़ हो गया है कि लावा ब्लेज़ चार कलर ऑप्शन - ब्लैक, ब्लू, रेड और ग्रीन में उपलब्ध होगी। स्मार्टफोन एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। स्मार्टफोन में पीछे कि तरफ 13MP का प्राइमरी सेंसर होगा। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा। इंस्टाग्राम पर हैंड्स-ऑन वीडियो फोन के चमकदार बैक की पुष्टि करता है और फोन के ग्लास बैक के साथ आने की उम्मीद है। Lava Blaze 4G एक बजट फोन होगा और इसकी कीमत 10,000 रुपए से कम होने की उम्मीद है।

 Lava Blaze 4G के फीचर्स 

वीडियो यह भी पुष्टि करता है कि फोन टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथ नीचे की तरफ 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ आएगा। फोन को यूनिसोक प्रोसेसर से लैस होने कि उम्मीद है। फोन में कम से कम एचडी+ डिस्प्ले और कम से कम 3/4GB रैम के साथ 32/64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन का प्री-ऑर्डर 7 जुलाई (कल) दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और लावा ई-कॉमर्स साइट दोनों पर शुरू होगा। फोन के बारे में और जानकारी कल सामने आएगी।

यह भी पढ़ेंः- 

अब बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए दिन –रात ऐसे चलाएं Netflix, Jio यूजर को करना है ये छोटा काम

अब अपनी GF से छुपा पाएंगे व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन स्टेटस, रात भर करें चैट,किसी को भी नहीं चलेगा पता

Share this article
click me!

Latest Videos

'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया