जल्द लॉन्च होगा Motorola का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr 5G , देखें फीचर्स और कीमत

वर्तमान में Moto Razr 5G और Moto Razr 2019 बाजार में उपलब्ध हैं। Moto Razr 5G भारत में 8GB+256GB वैरिएंट के लिए 89,999 रुपए में उपलब्ध है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2021 8:14 AM IST

टेक डेस्क. Lenovo के स्वामित्व वाला ब्रांड फोल्डेबल सेगमेंट में Motorola सैमसंग और ओप्पो को टक्कर देने के लिए तैयार है। Motorola Razr 3 एक फोल्डेबल फोन है। लेनोवो मोबाइल बिजनेस ग्रुप के महाप्रबंधक चेन जिन ने एक चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट को बताया कि वह Motorola Razer 5G के सक्सेसर पर काम कर रही हैमोटोरोला क्लैमशेल फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी थी और इस फोन को नवंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद, कंपनी ने सितंबर 2020 में 5G वैरिएंट लॉन्च किया। चेन जिन ने कहा कि कंपनी तीसरी पीढ़ी के मोटोरोला रेजर पर काम कर रही है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस, नया इंटरफेस और बेहतर डिजाइन होगा।

Moto Razr 5G: स्पेसिफिकेशंस

Moto Razr 5G में 6.2 इंच का पोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। यह डिवाइस फोन के पिछले हिस्से पर सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 2.7 इंच का डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है। रेज़र 5G एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस है जो 8GB तक रैम और 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है।इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके बढ़ाया जा सकता है। Motorola Razr 5G में पीछे की तरफ 48-मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सल कैमरा है। सेल्फी के लिए एफ2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। हालांकि 48-मेगापिक्सेल शूटर को फोन के सामने आने पर रियर कैमरे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, और फोन को सामने आने पर इसे फ्रंट कैमरे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

फास्ट चार्जिंग का भी मिलेगा स्पोर्ट

रेज़र 5G 15W टर्बोपावर चार्जर के स्पोर्ट के साथ 2800mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है लेकिन इसे एंड्रॉइड 11 में अपग्रेड किया जा सकता है। जब मोटो रेजर 5 जी को 72.6 x 91.7 x 16 पर फोल्ड किया जाता है, जबकि जब आप स्मार्टफोन को खोलते हैं, तो यह 72.6 x 169.2 x 7.9 साइज में आ जाता है। स्मार्टफोन का वजन 192g है।

ये भी पढ़ें- 

Oppo के बाद अब Honor जल्द लॉन्च करेगा अपना पहला Foldable स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी डिटेल

Jio लाया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, महज 1 रुपए में मिलेगा इतना डेटा, 1 महीने की होगी वैलिडिटी

गर्दा उड़ाने आ रहा Xiaomi का मिनटों में फुल चार्ज होने वाला 5G स्मार्टफोन, जानिए सबकुछ

 

Share this article
click me!