केरल में 'मैं भी डिजिटल' अभियान की जल्द होगी शुरुआत, IT क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

पूरे देश के लिए मिसाल पेश करते हुए केरल पूर्ण डिजिटल साक्षरता अभियान चलाने जा रहा है ताकि ज्ञान आधारित समावेशी समाज के रूप में उभर रहे राज्य के लाभ समाज के निचले स्तर तक पहुंचे

तिरुवनंतपुरम: पूरे देश के लिए मिसाल पेश करते हुए केरल पूर्ण डिजिटल साक्षरता अभियान चलाने जा रहा है ताकि ज्ञान आधारित समावेशी समाज के रूप में उभर रहे राज्य के लाभ समाज के निचले स्तर तक पहुंचे। इसकी शुरुआत यहां से की जाएगी।

केरल साक्षरता अभियान और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत केरल राज्य सूचना तकनीक मिशन द्वारा शुरु होने वाले अभियान को 'मैं भी डिजिटल' नाम दिया गया है।

Latest Videos

वार्ड से राज्य स्तर पर चलाया जाएगा अभियान 

यहां जारी एक एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अभियान को जनभागीदारी के जरिए वार्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर पर चलाया जाएगा। अभियान का मकसद राज्य के सभी वर्गों को डिजिटल माध्यमों की जानकारी देना है, जिससे वह सरकार द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकें और बढ़ते साइबर अपराध से बचाव को लेकर जनता को जागरूक किया जाए।

अभियान के तहत, जनता को ई-गवर्नेंस को लेकर जागरूक करने के साथ ही सरकार द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने की भी जानकारी दी जाएगी। बयान में कहा गया कि जनता को सोशल मीडिया के बढ़ते महत्व के साथ ही इसके दुरुपयोग से सचेत करना भी अभियान का हिस्सा होगा।

सबसे पहले तिरुवनंतपुरम शहर में शुरू

इस महत्वाकांक्षी अभियान को प्रायोगिक परियोजना के तहत सबसे पहले तिरुवनंतपुरम शहर निकाय में शुरू किया जाएगा। सबसे पहले 50 ऐसे प्रशिक्षकों का चयन किया जाएगा, जिन्हें ऑनलाइन सूचना प्रौद्योगिकी की बुनियादी पुख्ता जानकारी हो।

बयान के मुताबिक, इसके बाद सभी 100 वार्ड में से चुने गए पांच प्रशिक्षकों को वार्ड स्तर के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देना होगा। फिर ये प्रशिक्षक अपने संबंधित क्षेत्र में डिजिटल साक्षरता का प्रसार करेंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?