Signal ऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर, Video Calling में जुड़ा नया फीचर्स

Published : Dec 18, 2021, 01:13 PM IST
Signal ऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर, Video Calling में जुड़ा नया फीचर्स

सार

Signal ने अपनी वीडियो कॉलिंग फीचर्स में 40 यूजर तक लिमिट को बढ़ा दिया है। आने वाले समय में इसे और बढ़ाया जा सकता है।

टेक डेस्क. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Signal अब हाल की रिपोर्टों के अनुसार एक ग्रुप वीडियो कॉल में 40 यूजर को जोड़ने की अनुमति देगा। रिपोर्ट की माने तो प्लेटफ़ॉर्म अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेज की पेशकश कर रहा है जिसकी मदद से इसके प्लेटफार्म पर यूजर की संख्या में वृद्धि होगी। Signal द्वारा यह बताया गया है की ऐप "Selective Forwarding" टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा जो कॉल को सर्वर के माध्यम से जाने की अनुमति देता है। यह कॉल को अन्य प्रतिभागियों को फॉरवर्ड करता है जो ग्रुप वीडियो कॉल में भाग लेने वाले लोगों की गोपनीयता में बाधा नहीं डालता है। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस पर रोल आउट करने की प्रक्रिया में है।

Telegram में जुड़ सकते हैं 1 हजार वीडियो कॉल पर यूजर 

हाल के दिनों में WhatsApp ने अपने जॉइनेबल कॉल्स में कई नए फीचर जोड़े हैं। हालांकि यह अभी भी वीडियो कॉल पर केवल आठ मेंबर को ही सपोर्ट करता है। मैसेजिंग ऐप यूजर्स को व्हाट्सएप ग्रुप को कॉल करने और ग्रुप चैट विंडो से जुड़ने की अनुमति देता है, भले ही वे ग्रुप कॉल मिस कर दें। यूजर्स को अब ग्रुप चैट आइकन के पास एक डेडिकेटेड बटन दिखाई देगा। टेलीग्राम ने जुलाई में ग्रुप वीडियो कॉल में शामिल होने के लिए 1000 लोगों की क्षमता को जोड़ा जो यूजर को वीडियो मैसेज भेजने की भी अनुमति दी। यह यूजर को किसी भी वीडियो कॉल में प्रेजेंटेशन करते समय अपने उपकरणों पर एक-एक कॉल पर स्क्रीन शेयर करने की अनुमति देता है।

लॉक डाउन में बना था नंबर एक ऐप 

इस साल की शुरुआत में फेसबुक के स्वामित्व वाले WhatsApp ने प्राइवेसी और पॉलिसी को लेकर ज्यादा चर्चा में रहा। इसी कारण Signal ने भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की। थोड़े समय के लिए Signal भारत में ऐप स्टोर पर नंबर एक ऐप भी बन गया।  Signal यूजर को अपने सर्वर पर वॉयस कॉल रिले करने की परमिशन देता है ताकि आपकी पहचान आपके कॉन्टैक्ट से छिपी रहे। यह फीचर्स कुछ हद तक एक VPN जैसा है जो कॉलर आईडी को छुपा देता है।

ये भी पढ़ें- 

अगले साल इंडिया में बवाल मचाने आयेगा OnePlus का ये गदर स्मार्टफोन, 64MP कैमरे से होगा लैस

Flipkart Big Saving Days Sale: Apple और Motorola के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 15 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

Jio लाया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, महज 1 रुपए में मिलेगा इतना डेटा, 1 महीने की होगी वैलिडिटी

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स