धांसू फीचर्स से लैस Motorola ने लॉन्च किया Moto E32s स्मार्टफोन, कीमत मात्र 8999 रुपए

मोटोरोला ने आज इंडिया में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto E32s को लॉन्च कर दिया है।  स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत Rs 8,999. रुपए है। 

टेक डेस्क. Motorola ने आज भारत में E सीरीज के तहत एक नए बजट स्मार्टफोन की घोषणा की है। कंपनी ने Moto E32s को 10,000 रुपए से कम कीमत में लॉन्च किया है। Moto E32s को पिछले हफ्ते वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस में 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट शामिल है और फ़ोन MediaTek Helio G सीरीज प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, लेकिन यह सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। 10,000 रुपए के अंदर आने वाला यह स्मार्टफोन नया मोटो ई सीरीज़ बजट फोन इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले, रियलमी सी31, रेडमी 10ए और पोको सी31 को टक्कर देगा।

Moto E32s: कीमत 

Latest Videos

Moto E32s के 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत 9,299 रुपए और 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। फोन 6 जून से फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और जियो मार्ट पर उपलब्ध होगा। यह स्लेट ग्रे और मिस्टी सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। शुरुआती सेल के दौरान फोन की कीमत 8,999 रुपए से शुरू होगी।

Moto E32s: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

स्मार्टफोन में 6.5-इंच IPS LCD स्क्रीन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 1600 x 720-पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 268 ppi पिक्सेल डेंसिटी है। स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी37 प्रोसेसर से लैस है। फोन 4GB तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 15W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी में दी गई है। फोन का वजन 185 ग्राम है। आने वाले सप्ताह में, कंपनी द्वारा Moto G82 को भारत में लॉन्च करने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को भारत में 7 जून को लॉन्च किया जा सकता है।

Moto E32s: कैमरा और फीचर्स

स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक सपोर्ट, IP52 वाटर-रेपेलेंट डिज़ाइन, Android 12 OS, टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी हेडसेट जैक, ब्लूटूथ 5.0 और डुअल-बैंड वाई-फाई शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें-

लॉन्च से पहले जान लीजिए Kia EV6 के फीचर्स, टॉप स्पीड और माइलेज के बारे में, ऐसे कर सकते हैं बुक

Mahindra की इस SUV की हुई अकेले सबसे ज्यादा बुकिंग, ग्राहकों को मिला 18 से 24 महीने की वेटिंग पीरियड

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi