Moto G22: इंडिया में लॉन्च हुआ Moto का सस्ता स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 38 घंटे चलने वाली बैटरी

Moto G22 में 6.5 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फ़ोन  मीडियाटेक हेलियो जी37 प्रोसेसर से लैस है। 

Anand Pandey | Published : Apr 8, 2022 10:59 AM IST / Updated: Apr 08 2022, 04:41 PM IST

टेक डेस्क Moto G22 बजट फोन आज भारत में Moto G सीरीज के तहत नया फोन लॉन्च किया गया है। मोटोरोला के इस किफायती स्मार्टफोन को मार्च में यूरोपीय बाजारों में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। मोटो का नया फोन एक हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा और क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ-साथ एक बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, एंड्रॉइड 12 और एक 16MP सेल्फी कैमरा जैसी फीचर्स के साथ आता है। 

ये भी पढ़ें-इंडिया में लॉन्च हुआ Flipkart Health+ ऐप : घर-घर होगी दवा की ऑनलाइन डिलीवरी, इन बड़ी कंपनियों को देगा टक्कर

Latest Videos

Moto G22 Price in India

Moto G22 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ सिंगल कॉन्फिगरेशन में आता है। इसकी कीमत 10,999 रुपए है और यह फोन ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के माध्यम से 13 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Moto G22: Specifications 

Moto G22 में 6.5 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फ़ोन  मीडियाटेक हेलियो जी37 प्रोसेसर से लैस है। यह 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटका इस्तेमाल कर सकते है। Moto G22 5000 mAh की बैटरी से पावर लेता है और भारत मॉडल 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो कि ग्लोबल वर्जन पर 15W चार्जिंग से अपग्रेड है।

ये भी पढ़ें-World Health Day 2022: 5000 रूपए से कम कीमत पर अपने दोस्तों को गिफ्ट करें ये 5-बेस्ट Smartwatch

Moto G22 Camera Features

पीछे की तरफ, फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस के के साथ फ़ोन में चार  कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन नियर-स्टॉक एंड्रॉइड 12 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। Moto G22 मोबाइल के लिए थिंकशील्ड के साथ बिजनेस-ग्रेड सुरक्षा के साथ आता है और बोर्ड पर एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। डिवाइस का वजन लगभग 185 ग्राम है और यह 8.49mm मोटा है। दूसरे फीचर्स में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, पानी से बचाने वाली डिजाइन, एक सिंगल स्पीकर और फोन को तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट के लिए कंपनी ने वादा किया है। 

ये भी पढ़ें-iPhone 12 और iPhone 13 के ऑफर्स ने उड़ाए सबके होश ! कीमतों में हुई है भारी कटौती 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh