Moto G51 vs Redmi Note 11T 5G जानिए कौन सा फोन है आपके लिए सबसे बेहतर, कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक की जानकारी

Moto G51 को सिंगल 4G रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 14,999 रुपए है। दूसरी ओर, Redmi Note 11T 5G बेस 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 16,999 रुपए से शुरू होता है। 

टेक डेस्क. Moto G51 ब्रांड का नया 5G डिवाइस है। स्मार्टफोन Redmi Note 11T 5G के टक्कर का स्मार्टफोन है। यहाँ Moto G51 और Redmi Note 11T 5G की स्पेसीफिकेशन की तुलना की गई जिससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। मोटो ने वैश्विक स्तर पर कई फोन लॉन्च किए और अब वह इन फोनों को भारत ला रहा है। Moto G31 के लॉन्च के बाद, कंपनी ने Moto G51 को देश में पेश किया है। किफायती 5G स्मार्टफोन को 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया है। यह Redmi Note 11T 5G का एक करीबी प्रतियोगी है जिसकी कीमत 16,999 रुपए है।

Moto G51 vs Redmi Note 11T 5G: भारत में कीमत

Latest Videos

Moto G51 को सिंगल 4G रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 14,999 रुपए है। दूसरी ओर, Redmi Note 11T 5G बेस 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 16,999 रुपए से शुरू होता है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला टॉप-एंड मॉडल 19,999 रुपए में आता है।

Moto G51 vs Redmi Note 11T 5G: स्पेक्स और फीचर्स

Display: Moto G51 और Redmi Note 11T 5G दोनों ही IPS LCD पैनल को स्पोर्ट करते हैं। हालांकि Moto G51 में Note 11T के 6.6-इंच पैनल की तुलना में 6.8-इंच का बड़ा डिस्प्ले है। साथ ही, Moto G51 में Redmi Note 11T 5G पर 90Hz के बजाय 120Hz डिस्प्ले है।

Proseser: जहां Moto G51 स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट से पावर्ड है, वहीं Redmi Note 11T 5G को डाइमेसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। 

RAM: Moto G51 एकमात्र 4GB RAM मॉडल में आता है। दूसरी ओर, Redmi Note 11T को 6GB और 8GB रैम मॉडल में पेश करता है। इसमें रैम बूस्टर फीचर है जो 3GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम देता है।

Storage: Moto G51 में सिंगल 64GB स्टोरेज का विकल्प है। जबकि Redmi Note 11T 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

Rear Camera: Moto G51 में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जबकि Redmi Note 11T में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप है। Moto G51 के कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, Redmi Note 11T में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है।

Front Camera: Moto G51 में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। जबकि Redmi Note 11T में आगे की तरफ एक HD क्वालिटी का 16 मेगापिक्सल का कैमरा  दिया गया है।

Battery: Moto G51  में 33 W की फास्ट चार्जिंग दी गई है जबकि Redmi Note 11T 5G में 20W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 

जानिए क्यों आपको 15 हजार वाले बजट Smartphone नहीं खरीदने चाहिए, यहां पढ़िए पूरी डिटेल

आखिर क्या होता है जब आपका Twitter अकाउंट Hack हो जाता है, इन तरीकों से कर सकते हैं दुबारा Recover

WhatsApp पर ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक करना होगा मुश्किल, जल्द आ रहा जबरदस्त फीचर्स

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh