20 हजार रुपए से भी कम कीमत में इस दिन इंडिया में लॉन्च होगा वॉटर प्रूफ Moto G52 स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

Motorola का Moto G52 स्मार्टफोन 25 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। इसे आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से पाएंगे। इस स्मार्टफोन की खास फीचर्स में वॉटर प्रूफ, फ़ास्ट चार्जिंग के साथ में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 
 

टेक डेस्क. Motorola भारत में जल्द ही G-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने Moto G52 के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। मोटोरोला स्मार्टफोन 25 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। मोटोरोला के भारत में इस स्मार्टफोन को 20,000 रुपए से कम में लॉन्च करने की उम्मीद है। टीज़र वीडियो पुष्टि करता है कि फोन भारत में दो कलर - ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च होगा। फोन पॉलीकार्बोनेट बैक के साथ भी आता है। आइए मोटोरोला मोटो जी52 के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

Moto G52 के स्पेसिफिकेशन्स

Latest Videos

फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है जिसमें बेस मॉडल 4GB रैम पैकिंग के साथ आता है। हाईर स्टोरेज ऑप्शन में 6GB RAM है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोटोरोला फोन को कई स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च करने का फैसला करता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसका फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। स्क्रीन फ्रंट कैमरे के लिए टॉप सेंटर में एक छोटा होल-पंच कटआउट डिजाइन दिया गया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है। अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ ड्यूल स्पीकर दिए गए हैं। 

Moto G52 के फीचर्स और कैमरा 

स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर से लैस है। यूरोपीय मॉडल 6GB तक रैम के साथ आता है। यह 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी भी है और यह बॉक्स से बाहर 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन ऑन बॉक्स एंड्रॉइड 12 ओएस को बूट करता है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी शौकीनों के लिए 16MP के फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ेंः- 

जाने कैसे काम करेगा iPhone 14 का सेटेलाइट फीचर, बिना नेटवर्क इमरजेंसी में कर पाएंगे कॉल और मैसेज

इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देने होंगे महीने के चार्ज

अगर आपका भी लैपटॉप होता है ज्यादा गर्म तो इन 5 बातों का रखे ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय