सस्ते फोन का इंतजार खत्म: लॉन्च हुआ Moto G52 स्टाइलिश स्मार्टफोन, बस इतनी है कीमत

Moto G52 Launched स्मार्टफोन को इंडिया में  पोर्सिलेन व्हाइट और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन पहली बार 3 मई को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से 1,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

Anand Pandey | Published : Apr 25, 2022 7:38 AM IST / Updated: Apr 25 2022, 01:10 PM IST

टेक डेस्क. Motorola ने आज भारत में अपना लेटेस्ट Moto G सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Moto G51 के सक्सेजर के रूप में Moto G52 लॉन्च किया है। Moto G51 भारत में एक 5G फोन था, जबकि Moto G52 स्नैपड्रैगन 680 SoC से लैस एक 4G फोन है। फोन को शुरुआत में कुछ महीने पहले ही यूरोप में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 20,000 रुपए से कम है। Moto G52 को सेगमेंट में सबसे स्लिम और हल्के फोन में से एक माना जा रहा है क्योंकि फोन का वजन सिर्फ 169 ग्राम है। आइए मोटोरोला के नए फोन पर विस्तार से एक नजर डालते हैं।

Moto G52: भारत में कीमत और ऑफर 

स्मार्टफोन भारत में दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा। यह 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। Moto G52 की 64GB वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपए और 128GB वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपए है। यह पोर्सिलेन व्हाइट और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन पहली बार 3 मई को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से 1,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

Moto G52: स्पेसिफिकेशंस 

Moto G52 में फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन वाला 6.6-इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट प्रदान करता है। फोन की स्क्रीन चारों तरफ काफी पतले बेज़ल से घिरी हुई है। यह एक स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है और यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉइड 12 पर चलता है। कंपनी ने एंड्रॉइड 13 और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। स्मार्टफोन में  50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो विज़न सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। सेल्फी शौकीनों के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Moto G52: फीचर्स

स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। फोन 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह 1.5GB तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, बिजनेस-ग्रेड थिंकशील्ड सुरक्षा सूट, 3.5 मिमी हेडसेट जैक, IP52-रेटिंग, डुअल स्पीकर सेटअप, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज, वाटर रेपेलेंट डिज़ाइन और NFC शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- 

इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देने होंगे महीने के चार्ज

अगर आपका भी लैपटॉप होता है ज्यादा गर्म तो इन 5 बातों का रखे ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Share this article
click me!