मोटोरोला ने की Motorola Moto G71 5G फोन में 4,000 रुपये की बंपर कटौती, जाने ऑफर और कीमत

Moto G71 5G Price Drop: लेनोवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने बुधवार को Moto G71 5G पर 4,000 रुपये की छूट की घोषणा की है। इसके 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए 14,999 रुपए कीमत रखी गई है और यह ऑफर सीमित स्टॉक पर सीमित अवधि के लिए ही मान्य है और विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

टेक डेस्क. मोटोरोला ने भारत में 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोटो जी71 5जी पर 4,000 रुपये की भारी छूट देकर इसकी 6GB + 128GB वैरिएंट की प्रभावी कीमत 14,999* रुपये तक कर दी है। यह अविश्वसनीय ऑफर सीमित स्टॉक पर सीमित अवधि के लिए ही मान्य है और विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। आपको बता दें की 14,999 रुपए की कीमत में, मोटो जी71 भारत में 15,000 रुपये के अंदर आने वाला सबसे अच्छा 5जी स्मार्टफोन है।

ये है पूरा ऑफर 

Latest Videos

Moto G71 5G स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला का नया Moto G71 5G अभी तक 5G कनेक्टिविटी वाला एक और किफायती फोन है, और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है। यह एक 5G प्रोसेसर है और 13 5G बैंड के लिए सपोर्ट लाता है। इसका मतलब है कि यह भारत में 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। फोन नियर-स्टॉक एंड्रॉइड 11 सॉफ्टवेयर पर चलता है। Moto G71 5G में 6GB रैम, 2GB RAM बूस्ट फीचर और 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Motorola Moto G71 5G की फीचर्स

स्मार्टफोन में आपको पंच-होल डिज़ाइन के साथ 6.4-इंच का फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 700 निट्स की ब्राइटनेस और 409 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी है। फोन मोबाइल के लिए थिंकशील्ड के साथ बिजनेस-ग्रेड सुरक्षा के साथ आता है, जो बेहतर सिक्योरिटी प्रदान करता है। Moto G71 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 8-मेगापिक्सल का डेप्थ-सेंसिंग कैमरा मिलता है। एक मैक्रो विज़न कैमरा भी है जो आपको मैक्रोज़ क्लिक करने देगा। सेल्फी के लिए इसे आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जिससे आप अच्छी इमेज क्लिक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- 

अब बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए दिन –रात ऐसे चलाएं Netflix, Jio यूजर को करना है ये छोटा काम

Noise ColorFit Pro 2 से BoAt Xtend: ये है भारत में 3,000 रुपए से कम कीमत वाली बेहतरीन स्मार्टवॉच

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार