Moto G22: Motorola ला रहा धांसू कैमरे वाला स्टाइलिश Smartphone, फीचर्स देख फैंस में मच गई धूम

Moto G22 स्मार्टफोन एक Mediatek Helio G37 से लैस है, इसमें 6.6-इंच LCD डिस्प्ले, 5000mAh डिस्प्ले, रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप और बहुत कुछ शानदार फीचर्स से लैस है। 

Anand Pandey | / Updated: Apr 06 2022, 12:15 AM IST

टेक डेस्क. Motorola भारत में Moto G22 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी ने Moto G22 के भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। बजट कैटेगरी में लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन 8 अप्रैल को आएगा। Moto G22 को लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को भी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। Moto G22 को पहले यूरोपीय बाजार में ऑफिसियल लॉन्च कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें-Apple ने उड़ाई फैंस की नींद ! iPhone 14 में नहीं मिलेगा ये खास फीचर, पढ़ें पूरी खबर

Latest Videos

Moto G22 एक Mediatek Helio G37 से लैस है, इसमें 6.6-इंच का LCD डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी, रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप और बहुत कुछ है। ऐसा लगता है कि Motorola ने Moto G22 के साथ डिज़ाइन को और अपडेट कर दिया है। स्मार्टफोन में आईफोन जैसा फ्लैट एज डिजाइन है। हालांकि, किनारे थोड़े घुमावदार दिखते हैं और उतने नुकीले नहीं हैं जितने आप एक iPhone में पाएंगे। रियर पैनल को रियर पैनल से उभरे हुए कैमरा आइलैंड के साथ टेक्सचर किया गया है।

ये भी पढ़ें-कसम से ! Instagram के ये नए फीचर आप जानते भी नहीं होंगे, कई लोग कर रहे धुआंधार इस्तेमाल

Moto G22: कीमत

मोटोरोला ने अभी तक केवल स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख की पुष्टि की है लेकिन अभी तक स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, फोन को यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया गया था। यूरोप में, Moto G22 को 169.99 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो लगभग 14,999 रूपए है। लेकिन भारत में इस फोन की कीमत इससे कम होने की उम्मीद की जा सकती है।

ये भी पढ़ें-iPhone 12 और iPhone 13 के ऑफर्स ने उड़ाए सबके होश ! कीमतों में हुई है भारी कटौती 

Moto G22: स्पेसिफिकेशंस

Moto G22 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो है। स्मार्टफोन MediaTek Helio G37 SoC से लैस है जो 4GB तक रैम के साथ है। Moto G22 में पीछे की तरफ एक क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, एक मैक्रो लेंस और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Moto G22 में 20W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक सेंसर में उपलब्ध है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल