जल्द लॉन्च होगा Motorola Frontier स्मार्टफोन, 200MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Motorola Frontier 22 में OIS को सपोर्ट करने के लिए 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2022 5:45 AM IST

टेक डेस्क. Motorola जल्द ही 200MP कैमरे वाला दुनिया का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस स्मार्टफोन को Frontier 22 के नाम से पेश कर सकती है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के बारे में एक लीक रिपोर्ट में कुछ अहम स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का खुलासा हुआ है। टेक दिग्गज ने बजट सेगमेंट में 108MP कैमरे वाले कई स्मार्टफोन पेश किए हैं। इसके अतिरिक्त, मोटोरोला Edge सीरीज़ के डिवाइस भी 108MP कैमरे के साथ आते हैं।

200 MP कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन

WinFuture ने Motorola के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिज़ाइन रेंडरर्स को शेयर किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है। Motorola Frontier 22 में OIS को सपोर्ट करने के लिए 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है जो 2x जूम को सपोर्ट करेगा। इस फोन में 60MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Motorola Frontier की स्पेसिफिकेश

स्मार्टफोन 22 फुल एचडी + के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.67-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके साथ ही इस फोन का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा और यह HDR10+ को सपोर्ट करेगा। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 12 पर चलेगा। स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन- 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में लॉन्च किया जाएगा।  मोटोरोला फ्रंटियर 22 में कनेक्टिविटी विकल्पों के मामले में वाईफाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और जीपीएस के साथ एक यूएसबी-सी पोर्ट भी हो सकता है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है।

Motorola Frontier का कैमरा और फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP का टेलीमैक्रो कैमरा मौजूद होगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 60MP का कैमरा मिलेगा। साथ ही स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 50W तक वायरलेस चार्जिंग और 125W तक वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। अगर स्मार्टफोन 125W वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है, तो यह दुनिया के सबसे फ़ास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन्स में से एक बन जाएगा।

 

 

Share this article
click me!