कसम से ! Instagram के ये नए फीचर आप जानते भी नहीं होंगे, कई लोग कर रहे धुआंधार इस्तेमाल

Instagram कई धांसू अपडेट लेकर आया है जिसमें मैसेज फीचर्स को पूरी तरह से बदल दिया गया है। अब आप इंस्टाग्राम पर नए फीचर्स के साथ आराम से चैटिंग कर सकते हैं।

Anand Pandey | Published : Apr 3, 2022 9:50 AM IST / Updated: Apr 03 2022, 03:25 PM IST

टेक डेस्क. Instagram अपने गेम को सोशल नेटवर्किंग ऐप के रूप में कई मैसेजिंग फीचर्स के साथ आगे बढ़ा रहा है। फ़ीड ब्राउज़ करते समय आपको सीधे मैसेजों का जवाब मिलता है, और जब आपको कुछ दिलचस्प लगता है, तो इसे करीबी दोस्तों के साथ जल्दी से शेयर किया जा सकता है। यदि आप अपने मैसेजों से दूसरे व्यक्ति को परेशान नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें चुपचाप भी शेयर करने का विकल्प है। इसके उल्टा, जब आप दूसरे व्यक्ति को म्यूजिक का एक छोटा पार्ट सुनना चाहते हैं, तो आप Spotify, Amazon Music और Apple Music से इसका 30-सेकंड का प्रीव्यू भेज सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नए फीचर्स के बारे में..... 

ये भी पढ़ें-डील्स ऑफर : 20 हज़ार रूपए से भी कम की कीमत वाले इन स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें

Latest Videos

 Instagram नए मैसेज फीचर्स 

  1. Reply while you browse: अब आप अपने इनबॉक्स में जाए बिना आने वाले डीएम को जवाब दे सकते हैं। नए डीएम टॉप पर एक बैनर के रूप में दिखाई देंगे। आप रिप्लाई देने के लिए इसके साथ तब और वहां बातचीत कर सकते हैं।
  2. Quickly send to friends: आपको अपने निकटतम Instagram मित्रों को पोस्ट शेयर करने के लिए बस शेयर बटन को टैप और होल्ड करना होगा।
  3. See who’s online: फेसबुक मैसेंजर की तरह, इंस्टाग्राम अब उन कंटेंट को दिखाता है जो आपके इनबॉक्स के टॉप पर चैट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
  4. Play, pause, and re-play: आप जल्द ही ऐप्पल म्यूज़िक, अमेज़ॅन म्यूज़िक और स्पॉटिफ़ के गानों का 30-सेकंड का प्रीव्यू सीधे भेज सकेंगे। रिसीवर इसे चैट विंडो से ही सुन सकेगा।
  5. Send messages quietly: यदि आप किसी को सोते समय या व्यस्त होने पर परेशान नहीं करना चाहते हैं, तो मैसेजों को अपने मैसेज की शुरुआत में "@silent" के साथ छोड़ दें। वे आपके डीएम नोटिफिकेशन से परेशान नहीं होंगे।
  6. Create a poll with your squad: आप ग्रुप चैट में एक पोल बना सकते हैं और परिणाम के आधार पर निर्णय ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों