Bluetooth Calling और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आई Noise की सस्ती स्मार्टवॉच, कीमत है बस इतनी

नॉइज़ कलरफिट प्रो 4 मैक्स की कीमत 3,999 रुपए है और यह 4 जुलाई से अमेज़न पर भी उपलब्ध होगा। यह जेट ब्लैक, विंटेज ब्राउन, रोज गोल्ड, सिल्वर ग्रे और नेवी गोल्ड में उपलब्ध होगा।

Anand Pandey | Published : Jun 30, 2022 9:45 AM IST

टेक डेस्क. Noise ने आज भारत में ColorFit Pro 4 सीरीज में दो नई स्मार्टवॉच की घोषणा की है। कंपनी ने Noise ColorFit Pro 4 और Noise ColorFit Pro 4 Max से पर्दा उठाया है। दोनों स्मार्टवॉच बड़े डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती हैं और 100 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती हैं। Noise ColorFit Pro 4 60Hz स्क्रीन के साथ आता है, जो डिजिटल क्राउन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ColorFit Pro 4 Max में 1.8-इंच का बड़ा डिस्प्ले, एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट और नॉइज़ हेल्थ सूट है। दोनों स्मार्ट वियरेबल्स अगले सप्ताह बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और इसमें आपको कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। 

Noise ColorFit Pro 4: की कीमत 

नॉइज़ कलरफिट प्रो 4 की शुरुआती पेशकश के तहत 3,499 रुपए की कीमत है और यह 4 जुलाई से अमेज़न पर उपलब्ध होगा। यह मिंट ग्रीन, डीप वाइन, रोज पिंक, मिडनाइट ब्लू, चारकोल ब्लैक, सनसेट ऑरेंज, टील ब्लू और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Noise ColorFit Pro 4: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Noise ColorFit Pro 4 में 1.72-इंच का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट, 311 ppi पिक्सल डेनसिटी और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग ऑप्शन को भी सपोर्ट करता है। ColorFit Pro 4 में एक पूरी तरह डिजिटल क्राउन है, जिसका इस्तेमाल मेनू के माध्यम से स्क्रॉल करने, वॉल्यूम कंट्रोल करने और घड़ी के फेस  बदलने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, वॉच साइकलिंग, वॉकिंग, रनिंग, हाइकिंग आदि सहित 100 स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करती है। जहां तक हेल्थ फीचर्स की बात है, आपको हार्ट रेट सेंसर और स्लीप मॉनिटर मिलता है। स्मार्टवॉच अलार्म, स्टॉक मार्केट अपडेट, फ़ास्ट रिप्लाई और स्मार्ट डीएनडी जैसे फीचर्स से लैस है। 

Noise ColorFit Pro 4 Max: कीमत 

नॉइज़ कलरफिट प्रो 4 मैक्स की कीमत 3,999 रुपए है और यह 4 जुलाई से अमेज़न पर भी उपलब्ध होगा। यह जेट ब्लैक, विंटेज ब्राउन, रोज गोल्ड, सिल्वर ग्रे और नेवी गोल्ड में उपलब्ध होगा।

Noise ColorFit Pro 4 Max: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Noise ColorFit Pro 4 Max 1.8-इंच डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें एक साइड बटन भी है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग ऑप्शन को भी सपोर्ट करता है। आपको बिल्ट-इन एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट भी मिलता है। इसके अलावा, वॉच साइकलिंग, पूल स्विमिंग, वॉकिंग, रनिंग, हाइकिंग सहित 100 स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करती है। जहां तक हेल्थ सूट की बात है, आपको हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर मिलता है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो स्मार्टवॉच में IP68 रेटिंग, 150+ वॉच फ़ेस और साउंड डिटेक्शन शामिल हैं, जो आपके आस-पास की शोर के बहुत तेज़ होने पर आपको अलर्ट करता है।

यह भी पढ़ेंः

लॉन्च हुई पानी में न खराब होने वाली Amazfit Bip 3 स्मार्टवॉच, हेल्थ पर रखेगी कड़ी नजर, बस इतनी है कीमत

ये हैं 10 हज़ार रुपए के अंदर आने वाले इंडिया के टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा शानदार कैमरा

Share this article
click me!