Noise ने लॉन्च की 7 दिन की बैटरी बैकअप वाली जबरदस्त स्मार्टवॉच, कॉलिंग के साथ रख पाएंगे हेल्थ पर नजर

Noise ColorFit Pulse Buzz की भारत में कीमत 3,999 रुपए है। स्मार्टवॉच को पांच कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा, जिसमें रोज पिंक, जेट ब्लैक, ऑलिव ग्रीन, शैंपेन ग्रे और इलेक्ट्रिक ब्लू शामिल हैं। 

Anand Pandey | Published : Jun 9, 2022 6:27 AM IST

टेक डेस्क. Noise ColorFit Pulse Buzz को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत 5,000 रुपए से कम है। नॉइज़ कलरफिट पल्स बज़ की कुछ प्रमुख फीचर्स में ब्लूटूथ कॉलिंग, SpO2 ट्रैकिंग और ब्लड प्रेशर (BP) मॉनिटरिंग और हार्ट रेट सेंसर मॉनिटरिंग और बहुत कुछ हैं। कंपनी का दावा है कि है कि घड़ी एक बार चार्ज करने पर एक सप्ताह की बैटरी लाइफ दे सकती है। आइये एक नजर डालते हैं लॉन्च हुई नई स्मार्टवॉच पर। 

Noise ColorFit Pulse Buzz: फीचर्स

Latest Videos

नई नॉइज़ कलरफिट पल्स बज़ स्मार्टवॉच 1.69 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आती है जिसमें 240 x 280 पिक्सल रेजोल्यूशन के लिए सपोर्ट है। इसमें टचस्क्रीन है और यह एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आती है। स्मार्टवॉच ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है। इसमें 150 से अधिक क्लाउड-आधारित वॉच फेस दिया गया है। Noise ColorFit Pulse Buzz में एक ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और SpO2 मॉनिटर भी है। स्मार्टवॉच आपके सोने के पैटर्न पर भी नज़र रख सकती है, और रक्तचाप, तनाव के स्तर और मेंसुरेशन की निगरानी कर सकती है।

Noise ColorFit Pulse Buzz: स्पेसिफिकेशंस

यदि आपका फ़ोन और घड़ी ब्लूटूथ का उपयोग करके कनेक्टेड रहते हैं, तो हाल ही में लॉन्च किए गए Noise ColorFit Pulse Buzz का उपयोग कॉल अटेंड करने के लिए भी किया जा सकता है। वॉच पर कॉल करने के लिए डायल पैड भी है। स्मार्टवॉच से आप अपने फोन के म्यूजिक और कैमरे को भी कंट्रोल कर पाएंगे। नई नॉइज़ वॉच में वाटर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन है और कंपनी का दावा है कि यूजर्स को एक बार चार्ज करने पर सात दिनों तक की बैटरी मिलेगी।

नॉइज़ कलरफिट पल्स बज़: भारत में कीमत

स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 3,999 रुपए है। स्मार्टवॉच को पांच कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा, जिसमें रोज पिंक, जेट ब्लैक, ऑलिव ग्रीन, शैंपेन ग्रे और इलेक्ट्रिक ब्लू शामिल हैं। स्मार्टवॉच Amazon.in और gonoise.com के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 8 जून को होगी।

यह भी पढ़ेंः- 

Apple Watch की जैसी डिजाइन वाली Dizo Watch D स्मार्टवॉच इंडिया में हुई लॉन्च, कीमत 2 हज़ार रुपए से भी कम

Xiaomi यूजर की हुई मौज, अब बिना पैसे खर्च किये ऐसे पाएं यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों