Noise ने लॉन्च किया धांसू Smart Sunglass- आपकी आंखों का रखेगा ख्याल, गैजेट्स को बनाएगा ज्यादा यूजर फ्रैंडली

स्मार्ट आईवियर की दुनिया में Noise कंपनी ने अपना नया स्मार्ट सनग्लास लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम Noise i1 Smart Glasses रखा है। यह सनग्लास आंखों का ख्याल रखने के साथ-साथ कॉलिंग करने, म्यूजिक वगैरह सुनने में काफी फ्रैंडली है। इसकी कीमत भी कंपनी ने बजट के अनुसार रखा है। 

नई दिल्लीः सनग्लास के रेंज में एक क्लासी सनग्लास ने मार्केट में दस्तक दिया है। कमाल की बात यह है कि इसे बनानेवाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट बनानेवाली कंपनी है। इसलिए जाहिर सी बात है यह कोई आम सनग्लास नहीं होगी। यह एक स्मार्ट सनग्लास है। इसे लॉन्च किया है नॉयज (Noise) कंपनी ने। नॉयज ने इसका नाम Noise i1 Smart Glasses रखा है। इसमें सनग्लास वाली खूबी तो है ही साथ में यह स्मार्ट भी है। स्मार्ट कैसे है? आइये आपको पूरी डिटेल बताते हैं। 

Noise स्मार्ट आईवियर के शानदार फीचर्स
पहले यह जानिए कि नॉयज ने अपना पहला स्मार्ट आईवियर लॉन्च किया है। इसमें मोशन एस्टिमेशन (गति का अनुमान लगाना), कॉलिंग के लिए मोशन कंपंसेशन माइक, मैग्नेटिक चार्जिंग, हैंड्स फ्री वॉयस कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने अब स्मार्टवॉच, टीडब्ल्यूएस (TWS) के बाद स्मार्ट आईवियर की दुनिया में कदम रख दिया है। मार्केट में इसके लॉन्च होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि नॉयज बोस (BOSE) कंपनी को टक्कर देगी।

Latest Videos

जानकारी दें कि Noise i1 स्मार्ट आईवियर को भारत में महज 5,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे खरीदने के लिए लोगों को NOISE के वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं से इसकी खरीद हो सकेगी। इसे क्लासिक ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। स्मार्ट ग्लास में ब्लू लाइट फिल्टरिंग ट्रांसपोर्ट लेंस आंखों पर इफेक्ट नहीं डाल पाएंगे। साथ ही आप खतरनाक यूवी रे (UV Ray) से भी बचकर रहेंगे। इसमें दिया गया ग्लास वॉटर और स्प्लैश रेजिस्टेंट भी है। 

Noise Smart Glass की बैटरी लाइफ
नॉयज की यह स्मार्ट सनग्लास बिना कैमरे के साथ लॉन्च की गई है। इसमें बेहतरीन ऑडियो डिजाइन मिलेगा। इससे म्यूजिक सीधा आपके कानों में ही जाएगा। जब आप कॉलिंग कर रहे होंगे, तो आसपास की एक्स्ट्रा साउंड को यह डिवाइस क्लियर कर देगा। डिवाइस को फुल चार्ज करने पर 9 घंटे से अधिक इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट ब्लूटुथ 5.1 दिया गया है। कंपनी अपने वेबसाइट में दावा कर रही है कि 15 के चार्ज पर Noise i1 स्मार्ट ग्लास 120 मिनट का प्लेटाइम दे सकता है। 

यह भी पढ़ें- IOS 16 और Android 13 धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार, Apple-Google के ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलेंगे बड़े बदलाव

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच