Noise ने लॉन्च किया धांसू Earbuds, सिंगल चार्ज में मिलेगा 42 घंटे की बैटरी बैकअप, कीमत 2 हजार रुपए से भी कम

Noise ने आधिकारिक तौर पर ENC के साथ बड्स प्राइमा को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। यह 42 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है जिसकी कीमत 1799 रुपए है।

टेक डेस्क. Wearables ब्रांड Noise ने भारत में आधिकारिक तौर पर TWS ईयरबड्स की घोषणा की है। अपने बड्स पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए, नॉइज़ ने भारत में बड्स प्राइम को ऑफिसियल लॉन्च दिया है। प्राइमा टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स एनवायरमेन्ट नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर्स के साथ आता है। यह एयरबड्स गेमर्स के लिए अल्ट्रा-लो लेटेंसी और अन्य दूसरे फीचर्स के साथ आते हैं। हालाँकि Noise ने इस प्रोडक्ट को एक सप्ताह पहले Flipkart पर लिस्ट कर दिया था। लेकिन Buds Prima की आधिकारिक घोषणा आज ही की गई है।

तीन अलग अलग कलर ऑप्शन में किया गया है लॉन्च

Latest Videos

Noise Buds Prima में छोटे से डिजाइन के आकार के चार्जिंग केस के साथ लॉन्च किया गया है।Noise Buds Prima को 1799 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे चारकोल ब्लैक, सिंपल बेज और होप ब्लू जैसे तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। नॉइज़ ने एक बयान में कहा कि उसने होप ब्लू कलर वेरिएंट को कोविड वारियर्स को समर्पित किया है। बड्स प्राइमा को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और नॉइज़ की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है।

नॉइज़ बड्स प्राइमा की स्पेसीफिकेशन

नॉइज़ बड्स प्राइमा (Noise Buds Prima) में 6mm ड्राइवर्स हैं जो पावरफुल साउंड देते हैं। कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स साउंड आउटपुट और 44ms तक की अल्ट्रा-लो लेटेंसी जैसे फीचर्स से लैस हैं। ईयरबड्स हाइपर सिंक तकनीक के साथ आते हैं जो ब्लूटूथ v5.0 के साथ ऑन-द-गो कनेक्टिविटी की अनुमति देता है। ईयरबड्स फूल टच रेस्पॉन्स कंट्रोल और वॉइस कंट्रोल (Vpice Control) फीचर्स से लैस हैं। बैटरी के मामले में, ईयरबड्स चार्जिंग केस सहित 7 घंटे और 42 घंटे तक का प्लेटाइम देते हैं। एअरबड्स इंस्टाचार्ज फीचर्स (Insta Charge Features) से लैस हैं जिसकी मदद से सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग से 120 मिनट तक का का प्ले टाइम देते हैं। Noise ने पिछले एक साल में ग्राहक डेटाबेस में भारी वृद्धि दर्ज की है और भारत में टॉप एअरबड्स ब्रांडों में से एक बन गया है।

ये भी पढ़ें- 

जानिए क्यों आपको 15 हजार वाले बजट Smartphone नहीं खरीदने चाहिए, यहां पढ़िए पूरी डिटेल

आखिर क्या होता है जब आपका Twitter अकाउंट Hack हो जाता है, इन तरीकों से कर सकते हैं दुबारा Recover

WhatsApp पर ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक करना होगा मुश्किल, जल्द आ रहा जबरदस्त फीचर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts