NoiseFit Buzz स्मार्टवॉच इंडिया में हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 5 दिन, देखें शानदार फीचर्स

Noise ने आज एक नई  NoiseFit Buz स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इसे फ्लिपकार्ट से आप  28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। 

टेक डेस्क. भारत की लोकप्रिय बजट स्मार्ट वियरेबल निर्माता कंपनी Noise ने आज एक नई  NoiseFit Buz स्मार्टवॉच लॉन्च की है। घड़ी की कीमत 3,000 रुपए से कम है और इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, सर्कुलर डिस्प्ले, IP67 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग और 9 स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स हैं। नॉइज़ की नई लॉन्च की गई स्मार्टवॉच भारत में अगले हफ्ते फ्लिपकार्ट पर एक इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। 

NoiseFit Buzz: कीमत 

Latest Videos

NoiseFit Buzz स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपए है और इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे बेचा जाएगा। यह ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

NoiseFit Buzz: स्पेसिफिकेशन्स 

NoiseFit Buzz 1.32-इंच TFT LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 360 x 360 पिक्सल है। यह मेनू तक पहुंचने और नेविगेट करने के लिए एक साइड बटन के साथ आता है। डिस्प्ले के चारों ओर इस्तेमाल की जाने वाली मैटेरियल की बदौलत घड़ी भी प्रीमियम लुक के साथ आती है। वॉच पर स्टार फीचर ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर है, जो आपको अपनी घड़ी से कॉल रिसीव करने और डॉयल इस्तेमाल करने देगी। घड़ी एक स्पीकर के साथ-साथ एक माइक के साथ आती है। इसके अलावा, घड़ी भी एक वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट  के साथ आती  है।

हेल्थ फीचर्स से लैस है स्मार्टवॉच 

हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स कि बात करें तो स्मार्टवॉच में आपको 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, एक SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग और एक वीमेन हेल्थ ट्रैकर भी मिलता है। वॉच पर स्लीप ट्रैकर आपको गहरी नींद और हल्की नींद जैसी जानकारी देता है। स्मार्टवॉच  9 स्पोर्ट मोड को सपोर्ट करती है। एक बार चार्ज करने पर, NoiseFit Buzz को 5 दिनों तक चलने के लिए रेट किया गया है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो क्लाउड- वॉच फेस, IP67 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग और पेयर किए गए फोन से स्मार्ट नोटिफिकेशन शामिल हैं।

खबरें और भी हैं-

सिर्फ 8,499 रुपए में लॉन्च हुआ Redmi 10इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान

इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देने होंगे महीने के चार्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal