HMD Global ने कल यानी मंगलवार को इंडिया में Nokia C01 Plus स्मार्टफोन के 2GB + 32GB वैरिएंट लॉन्च किया है।
टेक डेस्क. HMD Global ने Nokia C01 Plus हैंडसेट को सितंबर 2021 में लॉन्च किया था। एंट्री-लेवल Nokia C01 Plus को केवल एक कॉन्फ़िगरेशन - 2GB + 16GB में लॉन्च किया गया था। अब, HMD Global ने देश में हैंडसेट का 2GB + 32GB वैरिएंट लॉन्च किया है। आपको बता दें कि C01 प्लस में एक बड़ा HD + डिस्प्ले, एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एक 3000mAh की बैटरी यूनिट है। इसमें 5MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं Nokia C01 Plus की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में.....
ये भी पढ़ें-अब आएगा असली मजा ! इन 5 ऐप पर देखें TATA IPL 2022 लाइव, बस करें ये जुगाड़
Nokia C01 Plus कीमत
Nokia C01 Plus के 2GB+32GB वेरिएंट की कीमत 6,799 रूपए है। जबकि, स्मार्टफोन का 2GB + 16GB वैरिएंट, जिसे सितंबर में लॉन्च किया गया था, जो 6,199 रूपए में उपलब्ध है। स्मार्टफोन amazon.in और अन्य ऑफलाइन सेलर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें-काम की खबर: ऐसे चुटकियों में पता करें की Pan Card असली है नकली, इन स्टेप्स को करें फॉलो
Nokia C01 Plus स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ये भी पढ़ें-ये हैं 15 हजार रुपए के अंदर आने वाले Top 5 बेस्ट Samartphone, जिन्हें आपको आंख बंद करके लेना चाहिए