धमाल मचाने आया 15 हजार से सस्ता Nokia का धांसू Smartphone, फीचर्स जान फैन्स बोले- दिल चुरा लिया!

Nokia C21 Plus India Launch: Nokia C21 Plus भारत में 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 10,299 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आता है, आप 11,299 रुपए में 4GB + 64GB वैरिएंट भी खरीद सकते है। Nokia स्मार्टफोन के साथ Nokia Wired Buds फ्री में दे रहा है। 

टेक डेस्क. Nokia ने भारत में C21 Plus लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च किया है। C21 Plus बजट स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है और एक पॉली कार्बोनेट बैक को स्पोर्ट करता है। इसमें हुड के नीचे एक यूनिसोक प्रोसेसर है। Nokia की मूल कंपनी HMD Global ने भी Nokia T10 Android टैबलेट को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। T10 टैबलेट अभी भारत में उपलब्ध नहीं है। HMD Global द्वारा जल्द ही भारत में अपना नया Android टैब लॉन्च करने की उम्मीद है। कॉम्पैक्ट टैबलेट में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। 

Nokia C21 Plus की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन

Latest Videos

Nokia C21 Plus एक नया बजट स्मार्टफोन है जिसे भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है। इसकी कीमत 10,299 रुपए है। एक 4GB + 64GB वैरिएंट भी है, जिसकी कीमत 11,299 रुपए है। Nokia C21 Plus डार्क सियान, वार्म ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। यह नोकिया इंडिया के ई-शॉप के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर्स के तहत ग्राहकों को Nokia Wired Buds फ्री में मिलेंगे। Nokia Jio ग्राहकों को 4,000 रुपए तक 10 प्रतिशत की छूट भी दे रही है।

Nokia C21 Plus के फीचर्स 

स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले के टॉप पर वाटरड्रॉप नॉच है। फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है। रियर कैमरा सेटअप में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। C21 प्लस में Unisoc SC9863A प्रोसेसर है। इसे 4GB तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में आप माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। कंपनी ने बैटरी कैपेसिटी का उल्लेख नहीं किया है, लेकिन दावा है कि फोन एक बार चार्ज करने पर तीन दिनों तक चलेगा। C21 प्लस बॉक्स से बाहर Android 11 Go वर्जन पर चलता है।

यह भी पढ़ेंः- 

खुशखबरी! iPhone 14 की लॉन्च डेट आई सामने, एडवांस फीचर देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

Nothing Phone 1 खरीदने वालों को जोरदार झटका! फोन के साथ नहीं मिलेगा चार्जर, जानिए लीक हुई डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts