अब चांद पर पहुंचाया जाएगा हाई स्पीड 4G नेटवर्क, जानें किस कंपनी के साथ NASA ने की है साझेदारी

Published : Oct 18, 2020, 03:58 PM ISTUpdated : Oct 18, 2020, 04:00 PM IST
अब चांद पर पहुंचाया जाएगा हाई स्पीड 4G नेटवर्क, जानें किस कंपनी के साथ NASA ने की है साझेदारी

सार

हो सकता है कि एकबारगी किसी को इस पर यकीन नहीं हो, लेकिन यह सच है। चांद पर हाई स्पीड 4G नेटवर्क स्थापित करने के लिए NASA ने नोकिया (Nokia) को एक कॉन्ट्रैक्ट दिया है। 

टेक डेस्क। हो सकता है कि एकबारगी किसी को इस पर यकीन नहीं हो, लेकिन यह सच है। चांद पर हाई स्पीड 4G नेटवर्क स्थापित करने के लिए NASA ने नोकिया (Nokia) को एक कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इसके लिए NASA ने नोकिया को 14.1 मिलियन डॉलर (करीब 1,02,82,02,000.00 रुपए) दिए हैं। नोकिया ने चांद पर 4G सेल्युलर कम्युनिकेशन्स नेटवर्क के प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। 

14 अमेरिकी कंपनियां हैं पार्टनर
NASA ने इस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के लिए 14 छोटी अमेरिकी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। ये कंपनियां इस दशक के आखिर तक चंद्रमा पर Artemis ऑपरेशन स्थापित करने के काम में NASA की मदद करेंगी। NASA इसके लिए 370 मिलियन डॉलर खर्च कर रही है। नोकिया को चांद पर 4G इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए 14.1 मिलियन डॉलर दिए गए हैं। बता दें कि Nokia of America Corporation को NASA ने इस मिशन के लिए चुनी गई अमेरिकी कंपनियों में शामिल किया है।

यह पहली कोशिश नहीं
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चांद पर 4G नेटवर्क स्थापित करने की नोकिया यह कोई पहली कोशिश नहीं है। नोकिया ने इसी तरह की एक पार्टनरशिप का ऐलान वोडाफोन जर्मनी (Vodafone Germany) के साथ 2018 में किया था। नोकिया ने उस वक्त दावा किया था कि साल 2019 तक चांद की सतह पर 4G नेटवर्क स्थापित कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। 

क्या मानना है NASA का
NASA का मानना है कि नोकिया काफी पहले से इस काम में लगी हुई है। कंपनी ने इस फील्ड में काफी रिसर्च और ग्राउंड वर्क कर लिया है। NASA का कहना है कि नोकिया जो सिस्टम डेवलप करने की कोशिश कर रही है, वह ज्यादा दूरी, तेज स्पीड और ज्यादा बेहतर तरीके से चांद की सतह पर कम्युनिकेशन करने में सपोर्ट कर सकता है। 

PREV

Recommended Stories

अब वजन नापना हुआ आसान, ₹700 में देखें डिजिटल वेट मशीन !
सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च