अब बिना किसी निविटेशन कोड के कर पाएंगे Nothing Phone (1) को प्री आर्डर, इन स्टेप को करना है फॉलो

Nothing Phone (1) Invitation Code: टेक जानकार मुकुल शर्मा ने फ्लिपकार्ट पर नथिंग फोन (1) प्री-ऑर्डर पास देखा है, जिसके लिए इनविटेशन की आवश्यकता नहीं है। यानि अब यूजर बिन किसी इनविटेशन के फोन (1) प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। 

Anand Pandey | Published : Jul 3, 2022 6:28 AM IST

टेक डेस्क. Nothing Phone (1) प्री-ऑर्डर पास अब सभी के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। कंपनी पहले केवल उन ग्राहकों से प्री-ऑर्डर स्वीकार कर रही थी जिनके पास नथिंग फोन (1) प्री-ऑर्डर इनविटेशन था। Nothing Phone (1) केवल इनविटेशन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इच्छुक और इनविटेशन कोड रखने वाले लोग 12 जुलाई तक डिवाइस को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। जिन यूजर के पास आमंत्रण है, वे 2,000 रुपए का भुगतान करके अपना पास ऑर्डर कर सकते हैं और 12 जुलाई को भुगतान प्रक्रिया का पालन करके ऑर्डर पूरा कर सकते हैं।

बिना इंविटेशन वाले यूजर भी कर पाएंगे प्री-आर्डर 

टेक जानकार मुकुल शर्मा ने फ्लिपकार्ट पर नथिंग फोन (1) प्री-ऑर्डर पास देखा है, जिसके लिए इनविटेशन की आवश्यकता नहीं है। यानि अब यूजर बिन किसी इनविटेशन के फोन (1) प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। अगर नथिंग कंपनी सभी को बिना किसी इनविटेशन  के Nothing Phone (1) को प्री-ऑर्डर करने की अनुमति देता है, तो उम्मीद है कि इन यूजर को इनविटेशन के साथ प्री-ऑर्डर करने वालों के बाद फ़ोन मिल जाएगा। कंपनी ने ऑफिसियल तौर पर बिना किसी इनविटेशन के फोन (1) की प्री-बुकिंग के बारे में किसी भी विवरण की पुष्टि नहीं की है। 

Nothing Phone (1) के लीक स्पेसिफिकेशन

नथिंग का पहला स्मार्टफोन पंच-होल नॉच (बाएं कोने) और सिमेट्रिकल बेजल्स के साथ आने की पुष्टि की गई है। नए लीक से पता चलता है कि  फ़ोन 6.55-इंच OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा और इसमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट पैनल होगा जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कवर होगा। नथिंग कंपनी का पहला स्मार्टफोन 50MP के डुअल-रियर कैमरा सेटअप से लैस नहीं होगा। डिवाइस पर प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर वाला 50MP सेंसर होगा और 60fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। स्मार्टफोन में एक दूसरा सेंसर होगा जो अपने साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल इमेज शूट करने में मदद करेगा। 

यह भी पढ़ेंः- 

अगर आपके पास भी है पासपोर्ट तो इन जरुरी बातों का रखें ध्यान, छोटी सी लापरवाही से बढ़ सकती है मुश्किलें

Electricity Bill Scam: सावधान! बिजली बिल के नाम पर लोग हो रहे ठगी का शिकार, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

Share this article
click me!