अगली साल तबाही मचाने आएगा OnePlus का ये धाकड़ SmartPhone, शानदार कैमरे के साथ मिलेंगे कई नए फीचर्स

OnePlus 10 सीरीज में संभवत: 8GB रैम, 128GB ROM और 12GB वैरिएंट का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। 

टेक डेस्क. स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस (OnePlus) अगले साल जनवरी में OnePlus 10 Pro लॉन्च करेगी। वनप्लस के सीईओ और संस्थापक पीट लाउ ने 21 दिसंबर को इसकी पुष्टि की। सटीक लॉन्च तिथि अभी भी उनके द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। वनप्लस स्मार्टफोन की अगली पीढ़ी, वनप्लस 10 प्रो में नए  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट जैसी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह भी उम्मीद की जा रही है कि है कि OnePlus अपना वनप्लस 10 के रूप में एक बेस वेरिएंट लॉन्च करेगा। बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, वनप्लस, वनप्लस 10 सीरीज़ को पहले चीन में लॉन्च करने की उम्मीद है या यह इसका वर्ल्ड प्रीमियर भी हो सकता है।  वनप्लस 10 प्रो के लिए जनवरी में लॉन्च की पुष्टि करने के लिए पीट लाउ ने वीबो का सहारा लिया।

OnePlus 10 Pro स्पेसीफिकेशन

Latest Videos

OnePlus 10 सीरीज में संभवत: 8GB रैम, 128GB ROM और 12GB वैरिएंट का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वनप्लस हैसलब्लैड के साथ अपना जुड़ाव जारी रखेगा जैसा कि उसने वनप्लस 9 सीरीज़ के साथ किया था। वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 10 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा ऑनबोर्ड लाने की उम्मीद है। रियर कैमरा की बात करें तो  48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 8MP टेलीफोटो लेंस के साथ 3.3X ऑप्टिकल जूम जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है। पिछले साल की तरह वनप्लस आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर कैमरों के लिए हैसलब्लैड के साथ सहयोग करेगा।

ये भी पढ़ें- 

लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गया iQOO U5 धांसू Smartphone, 50MP की मिलेगा कैमरा, चुटकियों में हो जाएगा चार्ज

जल्द आ रहा Vivo का ये धाकड़ स्मार्टफोन, धूप में गिरगिट की तरह बदलेगा रंग, लुक ने बनाया सबको दीवाना

यहां जानिए WhatsApp पर ऑनलाइन पैसे भेजने से लेकर पैसे मंगाने तक की पूरी प्रोसेस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड