OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite: स्मार्टफोन जल्द होंगे इंडिया में लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

इंडिया में लॉन्च होने से पहले OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite: स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। नॉर्ड सीई 2 लाइट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 19,999 रुपए से शुरू होगा।  

टेक डेस्क. भारत में लॉन्च से पहले, OnePlus 10R के दो वेरिएंट में आने की पुष्टि की गई है।  पहला वेरिएंट एक 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। टॉप लाइन मॉडल 150W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉच होगा। कहा जा रहा है कि 80W वैरिएंट 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा, जबकि 150W वैरिएंट में 4,500mAh की बैटरी होने की बात कही गई है। लॉन्च होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, दोनों फोन की कीमत और फीचर्स लीक हुई है। 

Nord CE 2 Lite की कीमत

Latest Videos

टिपस्टर अभिषेक यादव के एक ट्वीट के अनुसार, नॉर्ड सीई 2 लाइट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 19,999 रुपए से शुरू होगा। 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए होगी। टेक जानकार योगेश बराड़ का कहना है कि 6GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपए और 8GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपए होगी। अगले सप्ताह तक 20,000 रुपए से कम का वनप्लस फोन जल्द लॉन्च  होगा। नॉर्ड सीई 2 लाइट ब्लैक और जेड फॉग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

भारत में OnePlus 10R की कीमत

योगेश ने OnePlus 10R की संभावित कीमत का भी खुलासा किया है। 80W चार्जिंग, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ किफायती फ्लैगशिप की कीमत 38,999 रुपए है और 150W चार्जिंग के साथ 12GB + 256GB विकल्प 44,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन आर्कटिक ग्लो, ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वनप्लस नॉर्ड बड्स ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 2,999 रुपए होगी और वे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

OnePlus 10R, Nord CE 2 Lite: स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन एक डाइमेंशन 8100-Max प्रोसेसर के साथ 120Hz डिस्प्ले और सुपर-फास्ट 150W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा। 10R में 6.7 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा। फोन 50MP Sony IMX766 सेंसर (OIS), 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर को स्पोर्ट करेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि अंदर की तरफ 4,500mAh / 5,000mAh की बैटरी है। दूसरी ओर नॉर्ड सीई 2 लाइट 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा और इसमें 90Hz 6.58-इंच की फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन होगी। फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस होगा।

खबरें और भी हैं-

गुड न्यूज़: अब UAE में भारतीय BHIM UPI से कर पाएंगे भुगतान, जाने क्या होंगे इसके फायदे

बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ अगले हफ्ते इंडिया में लॉन्च होंगे ये 5 प्रीमियम स्मार्टफोन, देखें डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News