OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन 3 अगस्त को होगा इंडिया में लॉन्च, जानिए फीचर्स और Sale की तारीख!

OnePlus 10T 5G: OnePlus 10T भारत में 3 अगस्त को उपलब्ध होगा। 2019 में OnePlus 7T के बाद यह पहला लाइव लॉन्च इवेंट होगा। और, पिछले साल OnePlus 9T को छोड़ दिया गया था, यह OnePlus 8T के बाद पहला T फोन है।

Anand Pandey | Published : Jul 21, 2022 10:37 AM IST

टेक डेस्क. OnePlus ने हाल ही में अपने अगले फ्लैगशिप फोन OnePlus 10T 5G को वैश्विक स्तर पर और साथ ही भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की है। ब्रांड 3 अगस्त को OnePlus 10T लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कार्यक्रम 3 अगस्त को न्यूयॉर्क में व्यक्तिगत रूप से आयोजित किया जाएगा और इसे YouTube पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। Amazon.in अगली पीढ़ी के वनप्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भी बेचेगा। भारत में लॉन्च से पहले, OnePlus 10T की Amazon उपलब्धता की पुष्टि की गई है। अमेज़न इंडिया के साथ ही भारत में इसके लिए प्री-ऑर्डर की तारीख की भी पुष्टि की है। 

OnePlus 10T का कलर, स्टोरेज की जानकारी हुई लीक

Latest Videos

 टिपस्टर मुकुल शर्मा ने खुलासा किया कि OnePlus 10T 5G को 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मूनस्टोन ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। पिछले लीक के आधार पर कहा जाता है कि डिवाइस 8/12GB रैम विकल्प और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 10T दो कलर ऑप्शन- मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन में उपलब्ध होगा।

OnePlus 10T: की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

OnePlus 10T 5G को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फ्लैट 6.7-इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ आने के लिए तैयार किया गया है। स्मार्टफोन में आपको 50MP IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट के अंदर 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर से लैस होगा जिसमें 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज होगी। आगामी वनप्लस फ्लैगशिप 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी से लैस होगा। भारत में 10T के लगभग 40,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। डिवाइस की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये है और अतिरिक्त 1,500 रुपये की छूट शुरुआती लॉन्च ऑफ़र का हिस्सा होगी।

यह भी पढ़ेंः- 

WhatsApp Scam: व्हाट्सप्प पर आया ये मैसेज कर देगा कंगाल! MTNL यूजर्स को बेवकूफ बना लूट रहे लाखों

Microsoft Teams Outage: MS Teams की सर्विस हुई ठप्प, हजारों यूजर्स हुए परेशान, ट्विटर पर शेयर हो रहे मीम्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा