शानदार फीचर्स और मस्त डिजाइन के साथ इंडिया में जल्द लॉन्च होगा OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन, जानिए कीमत

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर है। फोन पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन को AliExpress पर स्पॉट किया गया है। 

टेक डेस्क. OnePlus Nord 2T के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन की जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। नॉर्ड सीरीज़ में वनप्लस का नया प्रीमियम स्मार्टफोन अपने पिछले फ़ोन की तुलना में काफी अपग्रेड के साथ आता है। नॉर्ड 2टी के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी ने अभी तक ऑफिसियल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि डिवाइस को मई के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर है। फोन पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में। 

OnePlus Nord 2T कीमत

Latest Videos

OnePlus Nord 2T को AliExpress पर स्पॉट किया गया है। फोन को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ सिंगल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 399 यूरो (करीब 32,100 रुपए ) है। फोन दो रंगों- ब्लैक और ग्रीन में आता है। स्मार्टफोन की भारतीय कीमत यूरोप के मुकाबले थोड़ी कम हो सकती है। कंपनी ने अभी इंडिया लॉन्च और इसके कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। 

OnePlus Nord 2T के स्पेसिफिकेशन 

स्मार्टफोन में वही 6.43 इंच का डिस्प्ले है, जो पिछले मॉडल में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन वाला था। AMOLED डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में एक सेंटर पंच होल कटआउट है। स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन  8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फ़ोन में 4500 एमएएच की बड़ी बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो कि Nord 2 के 65W फास्ट चार्जिंग का अपग्रेड है।

OnePlus Nord 2T के फीचर्स

फ़ोन बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12 पर रन करता है जो की अच्छी बात है। फ़ोन में ऑक्सीजन ओएस 12.1 दिया गया है। फ़ोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में पीछे की तरफ 50MP Sony IMX766 मुख्य कैमरा सेंसर है। प्राइमरी कैमरा OIS को सपोर्ट करता है। साथ में, आपको 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं है। 

यह भी पढ़ेंः- 

Instagram पर शुरू हुआ Age Verification प्रोसेस, 13 वर्ष से कम आयु के यूजर नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

कोई भी पासवर्ड बनाते समय इन बड़ी बातों को रखें हमेशा ध्यान, अक्सर इन गलतियों से होता है अकाउंट हैक

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल