चाइनीज कंपनी वनप्लस के OnePlus Nord यानी OnePlus Z की लॉन्चिंग के पहले उसके सेल्फी कैमरे के बारे में जानकारी सामने आई है।
टेक डेस्क। चाइनीज कंपनी वनप्लस के OnePlus Nord यानी OnePlus Z की लॉन्चिंग के पहले उसके सेल्फी कैमरे के बारे में जानकारी सामने आई है। यह जानकारी एक सूत्र के जरिए एंड्रॉइड सेंट्रल को मिली है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को भारत में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
कैसा होगा सेल्फी कैमरा
रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord के सेल्फी कैमरे का प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल और सेकंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। इस फोन के डिस्प्ले के ऊपरी लेफ्ट कॉर्नर में सेल्फी कैमरे के लिए कटआउट होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 32 मेगापिकस्स का डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मौजूद रहेगा।
वनप्लस में अब तक 16 मेगापिक्सल का कैमरा
अब तक वनप्लस के स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा था। पहले यह माना जा रहा था कि OnePlus Nord में भी सिंगल सेल्फी कैमरा होगा, लेकिन अगर इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है, तो कस्टमर्स के लिए यह काफी अट्रैक्टिव हो जाएगा।
फीचर्स
OnePlus के अब तक के सभी स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा और सोनी IMX471सेंसर ही सेल्फी के लिए मिलता है। लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord में 90Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, कवॉड रियर कैमरा सेटअप और 4,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 24,990 रुपए के आसपास हो सकती है।