जल्दी ही लॉन्च हो सकता है डुअल सेल्फी कैमरे के साथ OnePlus Nord, जानें फीचर्स

चाइनीज कंपनी वनप्लस के OnePlus Nord यानी OnePlus Z की लॉन्चिंग के पहले उसके सेल्फी कैमरे के बारे में जानकारी सामने आई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2020 10:42 AM IST

टेक डेस्क। चाइनीज कंपनी वनप्लस के OnePlus Nord यानी OnePlus Z की लॉन्चिंग के पहले उसके सेल्फी कैमरे के बारे में जानकारी सामने आई है। यह जानकारी एक सूत्र के जरिए एंड्रॉइड सेंट्रल को मिली है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को भारत में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। 

कैसा होगा सेल्फी कैमरा
रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord के सेल्फी कैमरे का प्राइमरी  सेंसर 32 मेगापिक्सल और सेकंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। इस फोन के डिस्प्ले के ऊपरी लेफ्ट कॉर्नर में सेल्फी कैमरे के लिए कटआउट होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 32 मेगापिकस्स का डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मौजूद रहेगा। 

Latest Videos

वनप्लस में अब तक 16 मेगापिक्सल का कैमरा
अब तक वनप्लस के स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा था। पहले यह माना जा रहा था कि  OnePlus Nord में भी सिंगल सेल्फी कैमरा होगा, लेकिन अगर इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है, तो कस्टमर्स के लिए यह काफी अट्रैक्टिव हो जाएगा। 

फीचर्स
OnePlus के अब तक के सभी स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा और सोनी IMX471सेंसर ही सेल्फी के लिए मिलता है। लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक,  OnePlus Nord में 90Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, कवॉड रियर कैमरा सेटअप और 4,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 24,990 रुपए के आसपास हो सकती है।

 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!