इंडिया में लॉन्च हुआ बजट और किफायती OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Launched in India: OnePlus Nord CE 2 Lite 5G दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। बेस मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इसकी कीमत 19,999 रुपए है।

टेक डेस्क. OnePlus ने OnePlus 10R लॉन्च इवेंट में Nord CE 2 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। Nord CE 2 Lite 5G वर्तमान में भारत में कंपनी के लाइनअप में सबसे किफायती स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी भी है। स्मार्टफोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ प्लास्टिक फ्रेम के साथ आता है। आइए भारत में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की कीमत, फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन्स पर एक नज़र डालते हैं।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की भारत में कीमत

Latest Videos

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। बेस मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इसकी कीमत 19,999 रुपए है। स्मार्टफोन में 8GB रैम विकल्प है जो 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी को ब्लू टाइड और ब्लैक डस्क रंगों में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 30 अप्रैल से अमेज़न इंडिया, वनप्लस इंडिया की वेबसाइट और रिटेल पार्टनर्स के जरिए शुरू होगी।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.59 इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट है और sRGB, P3 कलर सरगम को सपोर्ट करता है। स्क्रीन फ्रंट कैमरे के लिए ऊपरी बाएं कोने में एक पांच होल कटआउट को स्पोर्ट करती है। Nord CE 2 Lite 5G में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.7 अपर्चर वाला 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फीचर्स 

फोन 5000 एमएएच की बैटरी और बॉक्स से बाहर 33W सुपरवूक चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर से लैसहै। फोन 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12-आधारित ऑक्सीजनओएस 12.1 चलता है। इसका वजन लगभग 195 ग्राम है।

यह भी पढ़ेंः- 

इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देने होंगे महीने के चार्ज

अगर आपका भी लैपटॉप होता है ज्यादा गर्म तो इन 5 बातों का रखे ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'