आने जा रहा है OnePlus Nord स्पेशल ए़डिशन स्मार्टफोन, जानें कब होगा लॉन्च

वनप्लस नॉर्ड (OnePlus Nord) स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने इस बात का खुलासा OnePlus Nord के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है।
 

टेक डेस्क। वनप्लस नॉर्ड (OnePlus Nord) स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने इस बात का खुलासा OnePlus Nord के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया है। कंपनी के मुताबिक, 14 अक्टूबर को वनप्लस नॉर्ड स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। टीजर इमेज से पता चलता है कि फोन में सैंडस्टोन फिनिश डिजाइन देखने को मिलेगी।

कैसा होगा वनप्लस नॉर्ड स्पेशल एडिशन
फिलहाल, वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन ग्रे ऑनिक्स और ब्लू मार्बल कलर में आता है। इनमें ग्लास बैक फिनिश दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन कंपनी के OnePlus 8T लॉन्च इवेंट में ही पेश किया जाएगा। यह इवेंट 14 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे से शुरू होने जा रहा है। वनप्लस 8T में 120Hz का डिस्प्ले, 48MP का क्वाड रियर कैमरा और 4,500mAh की बैटरी हो सकती है।

Latest Videos

कैसी होगी डिजाइन
नए वनप्लस नॉर्ड स्पेशल एडिशन में रियर ग्लास पैनल की जगह सैंडस्टोन फिनिश दी जा सकती है। यह भी हो सकता है कि इसमें एक नए लिमिटेड एडिशन कलर वाला ग्लास पैनल दिया जाए। हालांकि, इसके बारे में अभी प्रामाणिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

वनप्लस नॉर्ड की खासियत
इस स्मार्टफोन के मौजूदा मॉडल में 6.44 इंच का फ्लूइड AMOLED दिया गया है, जो फुल एचड रेजोलूशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 12 जीबी तक की रैम, 256 जीबी तक की स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 765G 5जी प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए 48MP का क्वाड रियर कैमरा, डुअल सेल्फी कैमरा, और 4,115mAh की बैटरी मिलती है। भारत में इस फोन की कीमत 24,999 रुपए हो सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल