महीने में दूसरी बार फटा OnePlus फोन, ब्लास्ट के बाद वकील के गाउन में लगी आग, Nord 2 5G की दमदार है बैटरी

स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2 फोन में  एक महीने में दूसरी बार ब्लास्ट की खबर सामने आई है, दिल्ली के वकील ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की जानकारी दी है। इससे पहले एक महिला के पर्स में वन प्लस के इसी मॉडल में विस्फोट हुआ था।

टेक डेस्क । दिल्ली के एडवोकेट गौरव गुलाटी ने स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2 में विस्फोट होने की खबर कुछ फोटो समेत  सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। गौरव  गुलाटी ने  बताया कि प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2 में उस वक्त ब्लास्ट हो गया जब ये फोन उनके गाउन में रखा हुआ था, और वे कोर्ट में अपने चेंबर में मौजूद थे। स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने के बाद उनके गाउन में आग लग गई। हालांकि एडवोकेट  गौरव गुलाटी चेंबर में मौजूद थे, उन्होंने जल्द ही इस आग पर नियंत्रण कर लिया जिससे बड़ी अनहोनी होन से टल गई। इस घटना से तकरीबन एक महीने पहले अंकुर शर्मा नाम के यूजर ने वनप्लस नॉर्ड 2  को लेकर ऐसी ही शिकायत की थी। अंकुर ने कहा था कि उनकी पत्नी का वनप्लस नॉर्ड 2 फोन अचानक ब्लास्ट हो गया है, अंकुर ने ये फोन 5 दिन पहले ही खरीदा  था।

अचानक गरम होने लगा था फोन 
एडवोकेट गौरव गुलाटी ने  बताया कि वे बुधवार 8 सितंबर को कोर्ट परिसर में स्थित अपने चेंबर में बैठे थे, इस दौरान उन्हें अपने गाउन की जेब में फोन गर्म होने का अंदेशा हुआ । इसके बाद उन्होंने तत्काल वनप्लस नॉर्ड 2 5G स्मार्टफोन को बाहर निकाला, इस दौरान उसमें से धुआं निकल रहा था। इसके बाद उन्होंने तुरंत गाउन को उतारकर अलग कर दिया। इसके बाद फोन में ब्लास्ट हो गया और पूरे चेंबर में में धुआं ही धुआं भर गया। घटना के बाद मौके पर कई लोग पहुंच गए। 

Latest Videos

शिकायत के  बाद वनप्लस ने उठाया ये कदम
एडवोकेट गौरव गुलाटी ने इस मामले को लेकर वनप्लस कंपनी को शिकायत दर्ज कराई, इसके रिप्लाई में कंपनी ने कहा कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने हमें ट्विटर पर वनप्लस नॉर्ड 2 5G में हुए ब्लास्ट होने के संबंध में बताया था। हमारी सपोर्टिंग टीम शिकायतकर्ता के पास पहुंची थी। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।  


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले 
 कंपनी ने अपना नॉर्ड 2 जो 22 जुलाई 2021 को लॉन्च किया था । OnePlus Nord 2 5G 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और MediaTek 1200 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 6.43-इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल, 410 PPI और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। जबकि यह हैंडसेट OxygenOS 11.3 पर काम करता है।

प्रोसेसर
 वनप्लस नोर्ड सीई 5जी एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है और OxygenOS 11 पर काम करता है। 

4500mAh की बैटरी  
OnePlus Nord 2 5G फोन में 4500mAh की बैटरी है जो Warp Charge 30T Plus फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा है मौजूद 
OnePlus Nord 2 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर भी इसमें इनबिलट है। सेल्फी, वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल सोनी IMX615 कैमरा लेंस दिया गया  है। ये फ्रंट फेसिंग और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G के साथ 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC, USB Type-C पोर्ट मिलेंगे। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 4,500mAh बैटरी दी है, जो 65 वॉट वार्प चार्ज को सपोर्ट करती है। ये 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

मोबाइल चार्ज करते समय रखें सावधानी 
वनप्लस नॉर्ड 2 5G के फटने की वजह सामने नहीं आई है, ये तकनीकी कारणों या मैन्युफैक्चरिंग डिफॉल्ट की वजह ब्लास्ट हो सकता है, वहीं बैटरी फटने की आम वजह फोन चार्ज करते समय इस पर लगातार बात करना या चैट करना भी शामिल है। यूजर्स को फोन चार्ज करते समय इससे दूर रहना चाहिए । फुल चार्ज करने से बचना चाहिए। कई लोग पूरी रात मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं, इससे बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। इससे मोबाइल भी हैंग होना शुरु हो जाता है। बैटरी खराब होने के संकेतो पर ध्यान रखना चाहिए, यदि बैटरी का आकार बदल रहा, वो फूल गई है तो इस फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।