इंडिया में जल्द लॉन्च होगा 20 हज़ार रुपए की कीमत वाला OnePlus Nord 2 CE, फीचर्स और कीमत आई सामने

Published : Jan 20, 2022, 02:18 PM IST
इंडिया में जल्द लॉन्च होगा 20 हज़ार रुपए की कीमत वाला OnePlus Nord 2 CE, फीचर्स और कीमत आई सामने

सार

रिपोर्ट से सिर्फ ये बाते सामने आई है कि 20,000 रुपए के आस-पास OnePlus Nord फोन लॉन्च करेगा

टेक डेस्क. OnePlus Nord लाइनअप ने अपनी शुरुआत के बाद से यूजर का काफी ध्यान आकर्षित किया है क्योंकि स्मार्टफोन 20,000-30,000 रुपए के सेगमेंट में लोकप्रिय हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि लाइनअप को अभी तक 20,000 रुपए से कम कीमत वाले स्मार्टफोन को देखना बाकी है क्योंकि OnePlus 20,000 रुपए से कम के सेगमेंट में एक नॉर्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट की माने तो OnePlus 20,000 रुपए से कम के इस स्मार्टफोन को इसी साल के बीच लॉन्च करेगा।

रिपोर्ट से सामने आई जानकारी

टिपस्टर योगेश बरार ( Yogesh Barar) के अनुसार अगर OnePlus बजट नॉर्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना पर आगे बढ़ता है, तो हैंडसेट Nord 3 की शुरुआत के बाद बाजार में लॉन्च होगा इसलिए, आप उम्मीद कर सकते हैं कि सबसे किफायती OnePlus Nord अभी तक जुलाई के बाद ही लॉन्च होगा, उससे पहले नहीं। इसके अतिरिक्त, यह इस साल लॉन्च होने वाला तीसरा नॉर्ड स्मार्टफोन होगा क्योंकि Nord 2 CE के 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है, शायद फरवरी या मार्च के महीने में लॉन्च हो सकता है। 

नए स्मार्टफोन में क्या मिलेगा फ़ीचर्स

रिपोर्ट से सिर्फ ये बाते सामने आई है कि 20,000 रुपए के आस-पास OnePlus Nord फोन लॉन्च करेगा इनमें 90Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी शामिल है। टिपस्टर योगेश बरार का कहना है कि किफायती स्मार्टफोन मीडियाटेक चिपसेट से पावर्ड होगा। बजट Nord स्मार्टफोन के आने से पहले हमें कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन OnePlus 10 Pro और Nord 2 CE दो ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनके आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी अब इस साल की दूसरी छमाही में टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

Airtel बनाम Jio और Vi में चुनिए 150 रुपए के अंदर सबसे किफायती प्रीपेड प्लान, डेटा के साथ मिलेगा कॉलिंग

इंडिया में लॉन्च हुआ Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन, महज 17 मिनट में होगी फुल चार्ज, ऑफर जान खरीदने की सोचेंगे

होश उड़ाने आई Zebronics की धमाकेदार Smartwatch, फुल चार्ज में चलेगी 7 दिन तक; कीमत भी काफी कम

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स