
टेक डेस्क, OnePlus Pad: वनप्लस बाजार में अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। बताया जा रहा है कि इस टैबलेट का नाम वनप्लस पैड हो सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि पर्याप्त संख्या में डिवाइस को मार्केट में उपलब्ध करवाने के लिए कंपनी बड़े पैमाने पर देश के कई हिस्सों में प्रोडक्शन करवा रही है। यह जल्द बाजार में लॉन्च हो सकता है। बता दें, Oppo, Realme और Vivo जैसी कंपनियां पहले ही अपना टैबलेट लॉन्च कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- इंडिया में लॉन्च हुई Oppo Watch Free, सिंगल चार्ज में चलेगी 14 दिन, देखें कीमत और बाकी डिटेल
जल्द हो सकता है लॉन्च
प्रोडक्शन में स्पीड को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जून के अंत तक मार्केट में आ सकता है। हालांकि, यह सिर्फ कयासभर है। टैबलेट के लॉन्च होने की सही तारीख के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें-इंडिया में दिल लूटने आया मिनटों में चार्ज होने वाला Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
OnePlus लॉन्च करेगा स्मार्टवॉच
OnePlus Pad के अलावा कंपनी के पास और भी कई डिवाइस लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इनमें नॉर्ड-ब्रांडेड स्मार्टवॉच, वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन हैं। बता दें, 2022 में चीनी कंपनी 5 नए प्रोडक्ट वनप्लस 10 प्रो, नॉर्ड सीई 2 लाइट, नॉर्ड 2 टी, 10 आर और 10 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News