Oppo के इस बजट स्मार्टफोन की कीमत में हुई है भारी कटौती, जानिए कीमत और फीचर्स

Oppo ने लॉन्च के कुछ महीनों बाद भारत में A16K की कीमत में बदलाव किया है। बजट स्मार्टफोन को भारत में 1,000 रुपए की कीमत में कटौती मिली है।

Anand Pandey | / Updated: Apr 26 2022, 01:59 AM IST

टेक डेस्क Oppo ने भारत में A16K की कीमत कम कर दी है। बजट ओप्पो स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन 10,000 रुपए से कम की पेशकश है और कुछ एंट्री-लेवल स्पेक्स के साथ आता है। लॉन्च होने के तीन महीने के भीतर, A16K को अब भारत में कीमतों में कटौती की गई है। Oppo A16K को एकमात्र 4GB रैम वैरिएंट के लिए 1,000 रुपए की कीमत में कटौती मिली है। यह मीडियाटेक चिपसेट के साथ आता है। डिवाइस में पॉली कार्बोनेट बिल्ड है। इसमें स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग भी है। 

 Oppo A16K की कीमत में हुई कटौती 

Latest Videos

ओप्पो ने लॉन्च के कुछ महीनों बाद भारत में A16K की कीमत में बदलाव किया है। बजट स्मार्टफोन को भारत में 1,000 रुपए की कीमत में कटौती मिली है। इसे सिंगल 4GB + 64GB स्टोरेज विकल्प के लिए 11,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। कीमत में कटौती के बाद, स्मार्टफोन अब भारत में 10,990 रुपए में उपलब्ध है। बजट ओप्पो स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन - ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है।

Oppo A16K स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्मार्टफोन में 6.52-इंच IPS LCD है। इसमें 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन है। स्क्रीन में एक छोटा वॉटरड्रॉप नॉच भी है, लेकिन इसमें मोटी चिन बेज़ल है। इसे एक बजट स्मार्टफोन होने के कारण A16K को मानक 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के लिए सपोर्ट मिलता है। इसमें पीछे की तरफ सिंगल 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। यह कैमरा सेंसर 5x तक डिजिटल ज़ूम का सपोर्ट करता है। 

Oppo A16K और फीचर्स

स्मार्टफोन में ब्राइट कलर मोड, नाईट मोड, फ़िल्टर इत्यादि जैसी फीचर्स के साथ आता है। वीडियो कॉल के लिए, 5 एमपी फ्रंट कैमरा सेंसर है। फ़ोन में 4230 एमएएच की बैटरी है। फोन माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसका वजन 175 ग्राम है और यह 7.85mm मोटा है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। यह बॉक्स से बाहर Android 11 चलाता है और इसके ऊपर ColorOS 11.1 की एक परत है। फोन MediaTek Helio G35 SoC से पावर लेता है।

यह भी पढ़ेंः- 

इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देने होंगे महीने के चार्ज

अगर आपका भी लैपटॉप होता है ज्यादा गर्म तो इन 5 बातों का रखे ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts