OPPO ने चुपके से लॉन्च किया खूबसूरत डिजाइन वाला धांसू स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Oppo A77: भारत में OPPO A77 की कीमत 4GB + 64GB मॉडल के लिए 15,499 रुपए है। हैंडसेट ऑफलाइन स्टोर्स और ओप्पो वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। सनसेट ऑरेंज और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। लॉन्च ऑफर के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है।

Anand Pandey | Published : Aug 3, 2022 5:42 AM IST

टेक डेस्क. ओप्पो ने चुपचाप भारतीय बाजार में एक नया ए-सीरीज़ स्मार्टफोन - ओप्पो ए 77 4 जी लॉन्च किया है। ओप्पो का नया ए-सीरीज़ स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। हैंडसेट में ग्लो डिज़ाइन है और यह दो रंग कलर ऑप्शन में आता है। Oppo A77 में 50MP कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी है। नया ए-सीरीज़ स्मार्टफोन के अन्य मुख्य आकर्षण में 33W सुपरवूक चार्जिंग, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 8MP सेल्फी कैमरा शामिल हैं। आइए भारत में Oppo A77 4G की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर करीब से नज़र डालें।

Oppo A77: भारत में कीमत 

Latest Videos

भारत में Oppo A77 की कीमत 4GB + 64GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए 15,499 रुपये है। यह ऑफलाइन मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तौर पर, ओप्पो ए77 के खरीदार आईसीआईसीआई बैंक कार्ड लेनदेन के साथ 10% कैशबैक के लिए पात्र होंगे।

Oppo A77: स्पेसिफिकेशंस 

Oppo A77 में 60Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.56-इंच LCD HD+ डिस्प्ले पैनल है। नया ए-सीरीज़ स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी 35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम को स्पोर्ट करता है। हैंडसेट 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसमें माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट भी है। Oppo A77 एक डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा  2MP सेंसर और एक LED फ्लैश शामिल है।

Oppo A77: के फीचर्स

स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, यह 8MP के फ्रंट कैमरे से लैस है। Oppo A77 में 5000mAh की बैटरी यूनिट और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। Oppo A77 देश में सनसेट ऑरेंज और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 को बूट करता है। यह 4GB एक्सपेंडिबल रैम और एक स्टीरियो स्पीकर से लैस है। स्मार्टफोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर को स्पोर्ट करता है जो पावर बटन का भी काम करता है। 

यह भी पढ़ेंः- iPhone 13 पर पाएं 17 हजार रुपये से ज्यादा का छप्परफाड़ डिस्काउंट! मिस न करें ये 'गोल्डन चांस'

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों