Oppo F21 Pro सीरीज़ के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है और इसमें 4500mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
टेक डेस्क. Oppo ने भारत में Oppo F21 Pro सीरीज को 12 अप्रैल को शाम 5 बजे लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने पुष्टि की है कि दोनों Oppo F21 Pro "इंडस्ट्री-फर्स्ट फाइबरग्लास-लेदर डिज़ाइन" के साथ आएंगे। यह सनसेट ऑरेंज और कॉस्मिक ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं, दूसरी तरफ Oppo F21 Pro 5G रेनबो स्पेक्ट्रम और कॉस्मिक ब्लैक कलर वेरिएंट में आएगा। ओप्पो ने बीते बुधवार ट्विटर पर स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग डेट की घोषणा की है। ऑफिसियल टीज़र पुष्टि करेगा कि ओप्पो F21 प्रो 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें पीछे की तरफ कैमरा मॉड्यूल पर 64MP AI कैमरा ब्रांडिंग है।
ये भी पढ़ें-काम की खबर: ऐसे चुटकियों में पता करें की Pan Card असली है नकली, इन स्टेप्स को करें फॉलो
Oppo F21 Pro सीरीज स्पेसिफिकेशंस
ये भी पढ़ें-ये हैं 15 हजार रुपए के अंदर आने वाले Top 5 बेस्ट Samartphone, जिन्हें आपको आंख बंद करके लेना चाहिए