दमदार फीचर्स, बेहतरीन डिस्प्ले के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Oppo K10 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत

Oppo K10 5G Launched: Oppo K10 5G केवल एक ही वेरिएंट में आता है। 8GB+128GB मॉडल की कीमत 17,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन 15 जून से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

टेक डेस्क. Oppo ने आज भारत में एक नया K सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने Oppo K10 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो कि Oppo K10 (4G) के बाद सीरीज में दूसरा स्मार्टफोन है, जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था। भारत में नया लॉन्च किया गया Oppo K10 5G, K10 5G चीन वेरिएंट से बिल्कुल अलग है। चीनी K10 5G फ़ोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, भारतीय वेरिएंट एक मिड-रेंज स्मार्टफोन  है। भारत में Oppo K10 5G MediaTek डाइमेंशन 810 SoC प्रोसेसर से लैस है और यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। आइए एक नजर डालते हैं फोन की कीमत, और स्पेसिफिकेशंस पर।

Oppo K10 5G: भारत में कीमत 

Latest Videos

Oppo K10 5G केवल एक ही वेरिएंट में आता है। 8GB+128GB मॉडल की कीमत 17,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन 15 जून से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। K10 5G मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू रंग विकल्पों में आता है। सेल के पहले दिन आप एसबीआई कार्ड, कोटक, एक्सिस और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड से 1,500 रुपए तक का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं। 

Oppo K10 5G: फीचर्स

Oppo K10 5G में 6.5 इंच की IPS LCD स्क्रीन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन है। डिवाइस मीडियाटेक के डाइमेंशन 810 5G SoC प्रोसेसर से लैस है और स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा, K10 5G 48MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फ़ोन में 8MP का कैमरा है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह  ColorOS 12.1 स्किन पर आधारित Android 12 पर चलता है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। 

Oppo K10 5G: स्पेसिफिकेशंस

दूसरे फीचर्स की बात करें तो स्मार्टवॉच 7.99 मिमी मोटाई, 190 ग्राम वजन, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक डुअल-स्पीकर सेटअप और 5GB तक वर्चुअल रैम शामिल हैं। भारत में लॉन्च हुए 4जी मॉडल की तुलना में 5जी वर्जन में बेहतर चिपसेट दिया गया है। हालांकि, 5G मॉडल में पीछे की तरफ एक कम कैमरा लेंस है जिसमें 16MP से 8MP तक डाउनग्रेड है। जहां 4G मॉडल आउट ऑफ द बॉक्स Android 11 पर चलता है, वहीं K10 5G बॉक्स से बाहर Android 12 के साथ बूट होगा।

यह भी पढ़ेंः- 

Apple Watch की जैसी डिजाइन वाली Dizo Watch D स्मार्टवॉच इंडिया में हुई लॉन्च, कीमत 2 हज़ार रुपए से भी कम

Xiaomi यूजर की हुई मौज, अब बिना पैसे खर्च किये ऐसे पाएं यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग