13MP प्राइमरी कैमरे के साथ 6 अक्टूबर को होगी Poco C3 की लॉन्चिंग, जाने क्या है खास....

Poco के C3 मॉडल को भारत में 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।  अब आपको Poco C3 के रियर में 13MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जो इसका प्राइमरी कैमरा  का होगा। ये जानकारी कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए दी है।  इससे पहले पोको इंडिया ने ट्विटर पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर करते हुए इसके कैमरे के बारे में जानकारियां दी थी।
 

टेक डेस्क. Poco के C3 मॉडल को भारत में 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।  अब आपको Poco C3 के रियर में 13MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जो इसका प्राइमरी कैमरा  का होगा। ये जानकारी कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए दी है।  इससे पहले पोको इंडिया ने ट्विटर पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर करते हुए इसके कैमरे के बारे में जानकारियां दी थी।

इस फोन के बारे में ऐसी चर्चा है कि ये अपकमिंग फोन इस साल जून में मलेशिया में लॉन्च किए गए Redmi 9C का ही रिब्रांडेड वर्जन होगा। इस फोन ( Poco C3) की कैमरा डिटेल सामने आते ही इस चर्चा को और वजन मिल गया है। फ्लिपकार्ट के पेज पर बताया गया है कि ये अपकमिंग फोन 4GB तक रैम के साथ आएगा।

Latest Videos

मैक्रो शूटर है इसकी खासियत

पोको इंडिया ने ट्विटर पर 20 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। इसमें आप Poco के C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देख सकते हैं। इसका मेन शूटर 13MP का है। इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें एक मैक्रो शूटर और एक डेप्थ सेंसर भी उपलब्ध होगा।

सूत्रों के मुताबिक, रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन Redmi 9C की ही तरह है। यहां तक की कैमरे भी 13MP+2MP+2MP जैसे ही हैं। हालांकि कंपनी द्वारा अभी Poco C3 के बाकी दो सेंसर्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। 

10990 हो सकती है कीमत

6 अक्टूबर को होने वाली लॉन्चिंग के बाद Poco C3 की बिक्री ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। कंपनी ने फिलहाल कीमत के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है लेकिन एक हालिया लीक में ये दावा किया गया है कि इसके 4GB + 64GB वाले वेरिएंट की कीमत  करीब 10,990 रुपये होगी। फ्लिपकार्ट पेज के मुताबिक ये फोन 4GB तक रैम के साथ आएगा  जिसमें डिलीवरी चार्ज आपको अलग से देना होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?