POCO M4 5G: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च, जाने कीमत

Poco M4 5G Launched in India: Poco ने M4 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया बजट 5G स्मार्टफोन भारत में दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया है। बेस मॉडल में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज है इसकी कीमत 12,999 रुपए है।

टेक डेस्क. Poco ने भारत में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Poco M4 5G भारत में Poco का नया 5G फोन है। यह Poco M4 Pro 4G और M4 Pro 5G से नीचे है, जिन्हें इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। वेनिला M4 5G को भारत में 15,000 रुपए से कम में लॉन्च किया गया है। पोको ने फोन को मीडियाटेक 5जी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। फोन में पॉलीकार्बोनेट बिल्ड है और यह तीन कलर ऑप्शन में आता है। डिवाइस के अंदर 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। आइए एक नज़र डालते हैं Poco M4 5G के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, भारत में कीमत और अन्य डिटेल्स पर।

Poco M4 5G की भारत में कीमत

Latest Videos

Poco ने M4 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया बजट 5G स्मार्टफोन भारत में दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया है। बेस मॉडल में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज है इसकी कीमत 12,999 रुपए है। दूसरी ओर, 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, येलो और ब्लू में आता है।

Poco M4 5G स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.58-इंच IPS LCD है। स्क्रीन में फुल एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। M4 5G 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। 8MP के फ्रंट कैमरे के लिए स्क्रीन में सबसे ऊपर एक ड्यूड्रॉप नॉच है। इसके बैक पर डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। एलईडी फ्लैश कैमरा मॉड्यूल के बगल में स्थित है। यह 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Poco M4 5G फीचर्स 

भारत में पोको का नया 5G स्मार्टफोन MediaTek डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर से लैस है। इसे 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6GB तक रैम के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 2GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी करता है। स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाने के लिए यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसमें Android के ऊपर MIUI 13 की एक लेयर है। यह डिवाइस एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ आता है। 

यह भी पढ़ेंः- 

इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देने होंगे महीने के चार्ज

अगर आपका भी लैपटॉप होता है ज्यादा गर्म तो इन 5 बातों का रखे ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल