गर्दा उड़ाने आ रहा POCO का ये चकाचक फोन, चुटकियों में होगा Full Charge, जाने खास फीचर्स

 POCO ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अपने POCO M4 Pro 5G की भी घोषणा की। और अब, कंपनी POCO M4 Pro 5G का 4G सिबलिंग पेश करेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2022 2:58 AM IST

टेक डेस्क. POCO ने POCO M4 Pro 4G स्पेसिफिकेशंस को टीज शुरू कर दिया है। POCO कल POCO M4 Pro के और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस को ऑफिसियल सबके सामने लाएगा।  POCO M4 Pro को एक रीब्रांडेड Redmi Note 11S होने की अफवाह है, जिसे इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। POCO ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अपने POCO M4 Pro 5G की भी घोषणा की। और अब, कंपनी POCO M4 Pro 5G का 4G सिबलिंग पेश करेगी। टीज़र इस बात की पुष्टि करता है कि POCO M4 Pro में 6.4-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और एक ऐड फ्री POCO लॉन्चर 2.0 होगा। यह पहली बार होगा जब POCO ने AMOLED पैनल के साथ M-सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया। 

यह भी पढ़ें:-iPhone 13 पर मिल रहा अबतक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ऐसे बचाएं 25 हजार रुपए

Latest Videos

POCO M4 Pro specifications

POCO M4 Pro 6.43-इंच FHD + सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 90Hz की रिफ्रेश रेट और 1000nits तक की ब्राइटनेस होती है। इसमें 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज तक की सुविधा होने की उम्मीद है। POCO M4 Pro में 5,000mAh की बैटरी से 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 11-आधारित विज्ञापन-मुक्त POCO लॉन्चर 2.0 को बूट करता है। POCO M4 Pro 4G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है।

यह भी पढ़ें:इंडिया में लॉन्च हुई Fire Boltt की शानदार स्मार्टवॉच, आवाज़ से होगी कंट्रोल,सिंगल चार्ज में चलेगी 20 दिन

Poco M4 Pro 4G Features

कंपनी ने आज POCO M4 Pro के और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस साझा करने की पुष्टि की है। POCO M4 Pro की घोषणा अगले सप्ताह MWC 2022 में की जाएगी। POCO M4 Pro की कीमत पर कोई शब्द नहीं है, लेकिन यह अपने 5G भाई की तुलना में अधिक किफायती होने की संभावना है, जो 14,999 रुपए (बेस वेरिएंट) पर बिकता है। यह सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP स्नैपर के साथ आ सकता है। POCO M4 Pro के MediaTek Helio G96 4G चिपसेट द्वारा पावर्ड होने की संभावना है। टीज़र में डुअल स्टीरियो स्पीकर और 3.5 मिमी हेडफोन जैक का पता चलता है।

यह भी पढ़ें:गर्दा उड़ने आ रहा Micromax In 2C स्मार्टफोन, 10 हज़ार रूपए की कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार