PUBG Battleground खेलने के लिए अब नहीं देने पड़ेंगे पैसे, अगले साल से होगा फ्री, मिलेंगे कई गेम अवार्ड

Published : Dec 11, 2021, 12:58 PM IST
PUBG Battleground खेलने के लिए अब नहीं देने पड़ेंगे पैसे, अगले साल से होगा फ्री, मिलेंगे कई गेम अवार्ड

सार

गेम अवार्ड्स 2021 के दौरान क्राफ्टन ने घोषणा की है कि PUBG: BATTLEGROUNDS 12 जनवरी से पीसी और कंसोल दोनों पर एक फ्री-टू-प्ले में बदल जाएगा।

टेक डेस्क. दक्षिण कोरियाई गेम डेवलपर क्राफ्टन ने शुक्रवार को घोषणा है कि PUBG बैटलग्राउंड PC और कंसोल पर 12 जनवरी, 2022 से "Free to Play" (F2P) मॉडल में बदल जाएगा। जब PUBG बैटलग्राउंड F2P में ट्रांसफर होगा तो यह बैटलग्राउंड प्लस पेश करेगा। प्लेयर को अपने अकॉउंट को फ्री में अपग्रेड करने का ऑप्शन भी दिया जायेगा। प्रीमियम अकाउंट अपग्रेड किये हुए प्लेयर को गेम में बहुत सारे फीचर्स दिए जायेंगे। सभी खिलाड़ी बेसिक अकाउंट से शुरू करेंगे। यूजर इस गेम को बैटलग्राउंड प्लस में अपग्रेड कर सकते हैं। अपग्रडे करने के बाद बोनस 1,300 जी-कॉइन, सर्वाइवल मास्टरी एक्सपी + 100 प्रतिशत बूस्ट, करियर - मेडल टैब, रैंक मोड, कस्टम मैच , इन-गेम आइटम, जिसमें कैप्टन का कैमो सेट शामिल है, जिसमें टोपी, कैमो मास्क और कैमो दस्ताने शामिल हैं। ये सारी चीजें प्लेयर को फ्री में दी जाएंगी।

अपग्रडे किये यूजर को मिलेगा नया आइटम

आपको बता दें कि अभी ये गेम पेड गेम में शामिल था। गेम को खेलने के लिए प्लेयर को 999 रुपए पे करने पड़ते थे। अगर आप बैटल ग्राउंड प्लस सब्सक्रिप्शन को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको लगभग 980 रुपए देने पड़ेंगे वरना आप इसे फ्री में खेल सकते हैं। अगले साल 12 जनवरी से इसे फ्री में खेला जा सकेगा। जिन खिलाड़ियों ने PUBG खरीदा और खेला है उन्हें F2P से पहले बैटलग्राउंड को PUBG  विशेष पैक प्राप्त होगा, जिसमें बैटलग्राउंड प्लस में एक आऑटोमैटिक अकॉउंट अपग्रेड, बैटल-हार्डेन कॉस्ट्यूम स्किन सेट, शेकल और शैंक्स लिगेसी पैन और शामिल होंगे। बैटल-हार्डेड लिगेसी नेमप्लेट भी प्लेयर को फ्री में दिया जाएगा। पिछले साल सितंबर में, भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं पर 118 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें बेहद लोकप्रिय प्लेयर यूएनडॉग्स बैटलग्राउंड (PUBG) मोबाइल भी शामिल था। हालांकि गेम को पीसी और कंसोल पर खेला जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 

Samsung जल्द लॉन्च करेगी दुनिया का पहला Rollable Display स्मार्टवॉच, वीडियो भी कर पाएंगे रिकॉर्ड

Apple अगले साल लॉन्च करेगी अपना पहला 5G स्मार्टफोन iPhone SE, यहां देखें पूरी डिटेल

इंडिया में अगले साल लॉन्च होगा पहला OnePlus Pad Tablet, लॉन्चिंग डेट हुई लीक

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स