रजनीकांत के लिए खुशियों का सोमवार, दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलेगा, बेटी सौंदर्या लॉन्च करेगी वॉयस बेस्ड ऐप

रजनीकांत ने कहा, मेरे लिए दो विशेष स्थलों के साथ एक महत्वपूर्ण अवसर है। एक, भारत सरकार द्वारा मुझे दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया जा रहा है।" वहीं, इस दिन बेटी  सौंदर्या अपना वॉयस बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही हैं।

टेक डेस्क।  रजनीकांत साउथ के सबसे बड़े स्टार हैं। यूं तो उन्हें सैकड़ों पुरस्कार मिल चुके हैं लेकिन सोमवार 25 अक्टूबर को रजनीकांत को फिल्म जगत का सबसे प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।  रजनीकांत को वर्ष 2020 के लिए 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है। इस अवसर से पहले मेगा स्टार रजनीकांत ने कहा कि सोमवार "उनके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर" होगा जब उन्हें प्रतिष्ठित सम्मान मिलेगा। रजनीकांत ने इस दौरान कहा कि यह दिन उनके लिए इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है  क्योंकि उनकी बेटी सौंदर्या विशगन एक वॉयस बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही हैं। रजनीकांत ने इस ऐप के संबंध में कहा कि लोगों के लिए यह बहुत उपयोगी ऐप सिद्ध होगा। 

रजनीकांत ने जताई खुशी
रविवार 24 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होते समय सुपरस्टार  रजनीकांत ने कहा, "कल मेरे लिए दो विशेष स्थलों के साथ एक महत्वपूर्ण अवसर है। एक, दादा साहब फाल्के पुरस्कार मुझे भारत सरकार द्वारा लोगों के प्यार और समर्थन के कारण दिया जा रहा है।" इस दिन  उनकी बेटी  सौंदर्या अपना वॉयस बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही हैं। इस मौके के पहले रजनीकांत ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है।

Latest Videos

25 अक्टूबर को लॉन्च होगा ऐप
रजनीकांत ने कहा कि 25 अक्टूबर का दिन उनके लिए एक औऱ सौगात लेकर आ रहा है। इस दिन  उनकी बेटी  सौंदर्या अपना वॉयस बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही हैं। सौंदर्या ने "अपने खुद के प्रयासों से लोगों के लिए हूटे (Hoote) नाम का एक बहुत ही उपयोगी ऐप बनाया है।" देश के इस पहले वॉयस बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सोमवार 25 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स  इस ऐप के जरिए अपनी फीलिंग्स जता सकेंगे।

रजनीकांत ने ट्वीट कर दी जानकारी
 

 

एक मिनट का का वॉयस मैसेज भेज सकेंगे
 हूटे (Hoote)  ऐप के संबंध में रजनीकांत ने बताया कि इस ऐप के जरिए अब लोग अपना वॉयस संदेश के जरिए भावनाएं व्यक्त कर पाएंगे। रजनीकांत ने कहा कि  "लोग अब अपनी आवाज के माध्यम से अपने विचारों, इच्छाओं और आइडिया को वैसे ही व्यक्त कर सकते हैं जैसे वे अपनी पसंद की किसी भी भाषा में लिखित रूप में करते हैं।" रजनीकांत ने कहा कि वह सोमवार  को वह अपनी आवाज़ में Hoote ऐप लॉन्च करेंगे। यूजर ऐप के जरिए एकम मिनट का वॉयस मैसेज भेज सकेंगे। इसके साथ ही इसमें म्यूजिक इफेक्ट भी डाला जा सकेगा। वहीं वॉयस मैसेज इमेज भी लगाई जा सकेगी।

ये भी पढ़ें- 
गलत अकाउंट में रकम ट्रांसफर हो जाने के बाद ऐसे करें रिकवरी, देखें क्या है प्रोसेस
PhonePe अब वसूलेगा ट्रांजैक्शन चार्ज, मोबाइल रिचार्ज कराने पर देना होगा इतना शुल्क
पुजारी, डिलीवरी बॉय, वेटर, सहित इन सभी को मिलेगा 2 लाख का मुफ्त बीमा, पोर्टल पर इस तरह कराएं
साइबर अपराध पर नकेल कसने सबसे बड़ी तैयारी ‘इंटरस्टेट साइबर मीटिंग कम-इंट्रेक्शन प्रोग्राम’ में बने

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस