सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने और धमकी पर क्या बोले रतन टाटा? लोगों से मिल रही तारीफ

देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने ऑनलाइन नफरत फैलाने और लोगों को धमकाने पर रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह वक्त एक-दूसरे को नीचा दिखाने का नहीं है।

टेक डेस्क। देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने ऑनलाइन नफरत फैलाने और लोगों को धमकाने पर रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह वक्त एक-दूसरे को नीचा दिखाने का नहीं है। टाटा ने कहा है कि यह साल सभी लोगों के लिए चुनौतियों से भरा हुआ है और ऐसे में एक-दूसरे के खिलाफ ऑनलाइन नफरत फैलाना और अलग विचार रखने वालों को धमकाना बहुत ही गलत है। टाटा ने कहा कि ऑनलाइन समुदाय एक-दूसरे के लिए हानिकारक साबित हो रहे हैं। टाटा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में ये बातें कहीं। टाटा की इस इंस्टाग्राम पोस्ट की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

एकजुटता है जरूरी
रतन टाटा ने पोस्ट में लिखा है कि यह साल किसी न किसी स्तर पर सभी के लिए चुनौतियों से भरा है। उन्होंने लिखा कि यह देखने में आ रहा है कि लोग अलग राय रखने वालों को नीचा दिखाने में लगे हैं। उन्होंने इसे गलत बताते हुए कहा कि खास तौर पर इस साल हमें एकजुट रहना है और एक-दूसरे का मददगार बनना है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ग्रुप एक-दूसरे के खिलाफ तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और उनमें संवेदनशीलता और सहानुभूति की कमी नजर आती है।

Latest Videos

संवेदनशीलता, समझ और धैर्य की जरूरत
रतन टाटा ने लिखा कि वे ऑनलाइन बहुत ही कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि लोगों को ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए। पोस्ट में उन्होंने लोगों में ज्यादा समझदारी और धैर्य की जरूरत पर जोर दिया। टाटा ने लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि सोशल मीडिया पर सहानुभूति दिखाई जाएगी और नफरत करने व धमकी देने की जगह हर किसी के साथ सहयोग की भावना से लोग पेश आएंगे। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025