Realme इंडिया में जल्द लॉन्च करेगा सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत 15 हजार रुपए से भी होगी कम, पढ़े पूरी डिटेल

Realme 9 Pro सीरीज़ जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है और इसकी कीमत 15,000 रुपये से अधिक होगी, Realme India के CEO माधव शेठ ने पुष्टि की है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2022 7:16 AM IST

टेक डेस्क. Realme India के CEO माधव शेठ (Madhav Sheth) के अनुसार, Realme 9 और Realme 9 Pro सीरीज़ जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे। 91mobiles की रिपोर्ट में खुलासा किया कि कंपनी बहुत जल्द भारत में Realme 9 और Realme 9 Pro सीरीज लॉन्च करेगी। Realme ने आज भारत में अपना पहला 9-सीरीज़ का स्मार्टफोन, Realme 9i लॉन्च किया। Realme 9 Pro सीरीज में वैनिला Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ शामिल होंगे और शेठ ने प्रो मॉडल की कीमत का भी खुलासा किया है। उन्होंने ये भी कहा है की ये स्मार्टफोन 15 हजार रुपए के अंदर आएंगे। अगर ऐसा होता है तो ये दोनों स्मार्टफोन Realme की अबतक के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन होंगे। आइये आगे जानते हैं फोन की कीमत फीचर्स और दूसरी डिटेल के बारे में।

Guess which one of these realme smartphones are we bringing soon to India?

— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) January 18, 2022 trong>Realme 9 और 9 Pro इंडिया लॉन्च

 

Realme के CEO माधव शेठ ने भारत में Realme 9 और Realme 9 Pro सीरीज़ के लॉन्च की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि Realme 9 Pro सीरीज़ की कीमत 15,000 रुपए से ऊपर होगी। Realme 9 Pro और 9 Pro+ दोनों ही 5G कनेक्टिविटी, शानदार परफॉर्मेंस और आकर्षक डिजाइन के साथ पेश करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने ट्विटर पर Realme 9 Pro सीरीज़ के लॉन्च को भी डाला है जिसमें यूजर से वोट करने के लिए कहा गया कि दोनों में से कौन सा फोन जल्द ही भारत में आने वाला है।

Realme 9 Pro की स्पेसिफिकेशन

Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ BIS और अलग सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर दिखाई दिए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो रहे हैं। हमने Realme 9 Pro के रेंडर भी देखे हैं, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच कटआउट डिस्प्ले का पता चला है। Realme 9 Pro में स्नैपड्रैगन 695 5G SoC प्रोसेसर द्वारा पावर्ड होने और 6.59-इंच OLED 120Hz डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।

 

Share this article
click me!