108 MP कैमरे के साथ इंडिया में जल्द लॉन्च होगा Realme 9 series स्मार्टफोन, देखें लीक हुई डिटेल

Published : Mar 25, 2022, 05:03 PM IST
108 MP कैमरे  के साथ इंडिया में जल्द लॉन्च होगा Realme 9 series स्मार्टफोन, देखें लीक हुई डिटेल

सार

Realme 9 series स्मार्टफोन अगले महीने इंडिया में इंट्री कर सकता है। ये कंपनी का Realme 9 सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 108 MP का प्राइमरी कैमरा होगा। 

टेक डेस्क. Realme भारत में अपने 9 सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर काम कर रहा है। कंपनी पहले ही भारत में Realme 9 सीरीज के तहत पांच स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इनमें 9i, 9 5G, 9 SE 5G, 9 Pro और 9 Pro+ शामिल हैं। लेटेस्ट Realme सीरीज में शामिल होने वाला एक और स्मार्टफोन है। 91Mobiles की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Realme अप्रैल 2022 में किसी समय भारत में अपनी 9 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। रियलमी 9 सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन की यूएसपी इसका कैमरा सेटअप होगा। आइए ऑफिसियल लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हुए Realme 9 सीरीज स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें-OnePlus जल्द लॉन्च करेगा शानदार Nord Smartwatch, फीचर्स और कीमत जान खरीदने का मन करेगा

Realme 9 सीरीज स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स 

Realme 9 सीरीज़ का विस्तार अगले महीने भारत में एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ होगा जो 108MP के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आएगा। डिवाइस 9 सीरीज़ में पहला और रियलमी की नंबर सीरीज़ में कुल मिलाकर दूसरा स्मार्टफोन होगा जो 108MP कैमरा सेंसर के साथ आएगा। Realme 8 Pro, नंबर सीरीज़ के तहत 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला ब्रांड का पहला डिवाइस था। 9i में 50MP कैमरा है, जबकि 9 SE 5G और 9 5G में 48MP सेंसर है। 9 प्रो में 64MP का प्राइमरी कैमरा है, जबकि 9 Pro+ 5G में OIS सपोर्ट वाला 50MP Sony IMX766 कैमरा है। आगामी 9 सीरीज स्मार्टफोन 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ आने वाला सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा।

ये भी पढ़ें-इंडिया में दिल लूटने आया मिनटों में चार्ज होने वाला Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme 9 सीरीज की लीक हुई डिटेल 

आगामी Realme 9 सीरीज स्मार्टफोन का नाम अभी सामने नहीं आया है। इस डिवाइस का नाम Realme 9 SuperZoom हो सकता है। 108MP के प्राइमरी कैमरे के अलावा, पीछे की तरफ दो और सेंसर होंगे। इन दो सेंसर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  रिपोर्ट में आगामी Realme नंबर सीरीज स्मार्टफोन के किसी दूसरे जानकारी या फीचर्स को लिस्ट नहीं किया गया है। Realme ने भी  नंबर सीरीज के तहत एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है। 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स