इंडिया में लॉन्च हुआ आधे घंटे में फुल चार्ज होने वाला Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत

Realme GT 2 Pro Launched: Realme GT 2 Pro 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के लिए टॉप-ऑफ-द-लाइन हार्डवेयर पेश करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 एसओसी है। चिपसेट को 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

टेक डेस्क.Realme GT 2 ProLaunched: Realme ने भारत में 2022 का अपना अंतिम फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme GT 2 Pro कंपनी का हाई-एंड एंड्रॉइड स्मार्टफोन है। इसमें एक टॉप-ऑफ-द-लाइन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC प्रोसेसर है। रियलमी ने बायो-बेस्ड पॉलीमर डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जिसके बैक पर पेपर जैसा फिनिश है। Realme का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। कैमरा मॉड्यूल में 150-डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर और 40x ज़ूम के साथ एक मैक्रो कैमरा है। 

ये भी पढ़ें-इंडिया में लॉन्च हुआ Flipkart Health+ ऐप : घर-घर होगी दवा की ऑनलाइन डिलीवरी, इन बड़ी कंपनियों को देगा टक्कर

Latest Videos

 Realme GT 2 Pro Price

रियलमी ने जीटी 2 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme का Android फ्लैगशिप स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इसकी कीमत 49,999 रुपए है। 12GB रैम भी है और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 58,999 रुपए है। हालांकि, पहली सेल के दौरान फोन क्रमश: 44,999 रुपए और 52,999 रुपए में उपलब्ध होगा। यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन- पेपर व्हाइट, पेपर ग्रीन और स्टील ब्लैक में आता है। इसकी बिक्री 14 अप्रैल से Realme.com, Flipkart और रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।

ये भी पढ़ें-World Health Day 2022: 5000 रूपए से कम कीमत पर अपने दोस्तों को गिफ्ट करें ये 5-बेस्ट Smartwatch

Realme GT 2 Pro Specifications

जीटी 2 प्रो 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के लिए टॉप-ऑफ-द-लाइन हार्डवेयर पेश करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 एसओसी है। चिपसेट को 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। यह एक नए गेम मोड 3.0 के साथ भी आता है जो एक बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। थर्मल हीट के लिए, एक स्टेनलेस स्टील वैपरकूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई जिसकी मदद से स्मार्टफोन ज्यादा गर्म नहीं होता है। इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका 2K रेजोल्यूशन 1440 x 3216 पिक्सल है। इसमें LTPO पैनल है, जिसका मतलब है कि डिस्प्ले 1Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट के बीच स्विच करता है। डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन भी है।

ये भी पढ़ेंये भी पढ़ें-iPhone 12 और iPhone 13 के ऑफर्स ने उड़ाए सबके होश ! कीमतों में हुई है भारी कटौती 

Realme GT 2 Pro Camera And Features

फ़ोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX766  प्राइमरी कैमरा सेंसर है। दूसरा सेंसर 150-डिग्री अल्ट्रावाइड शूटिंग को सपोर्ट करता है, जो कि 50MP का Samsung JN1 सेंसर है। 40x ज़ूम  के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन Android 12-आधारित Realme UI 3.0 चलाता है। स्मार्टफोन Dolby Atmos के साथ डुअल स्पीकर सपोर्ट करता है। यह बॉक्स से बाहर 65W सुपरडार्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट