12000 रुपये से कम कीमत में रियलमी ने भारत में लॉन्च किए 2 नए स्मार्टफोन, फीचर बेहतरीन

Narzo 10A की पहली सेल 22 मई दोपहर 12 बजे होगी। Narzo 10 की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि Narzo 10A की कीमत 8,499 रुपये है। 

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2020 12:14 PM IST

टेक डेस्क। लॉकडाउन के दौरान रियलमी ने भारत में Narzo सीरीज के दो नए वेरियंट के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।  ये वेरियंट हैं - Narzo 10 और Narzo 10A। रियलमी ने इसे मिडरेंज और बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। 

Narzo 10 की पहली सेल 18 मई को दोपहर 12 बजे रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर होगी। Narzo 10A की पहली सेल 22 मई दोपहर 12 बजे होगी। Narzo 10 की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि Narzo 10A की कीमत 8,499 रुपये है। Narzo 10A स्मार्टफोन में सो ब्लू व सो व्हाइट कलर ऑप्शंस हैं जबकि Narzo 10 दैट ग्रीन, दैट व्हाइट कलर ऑप्शंन है। 

Narzo 10 ऐसा फोन है जिसमें पहली बार MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Narzo 10A एक गेमिंग स्मार्टफोन है।  

Realme Narzo 10 की ख़ासियतें 
- 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले, 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो
- वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच
- MediaTek Helio G80 चिपसेट
- एंड्रॉयड 10 OS
- दो रैम ऑप्शंस 3 GB और 4 GB
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में AI सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा, f/2.0 अपर्चर
5000mAh बैटरी विद रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट

Realme Narzo 10A की ख़ासियतें 
- 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले, मिनी-ड्रॉप फुलस्क्रीन, आस्पेक्ट रेशियो 20:9
- 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो
- MediaTek Helio G70 चिपसेट, हाई ग्राफिक गेमिंग सपोर्ट
- रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप. f/1.8 लार्ज अपर्चर के साथ 12 MP प्राइमरी कैमरा+ f/2.4 अपर्चर के साथ 2 MP पोरट्रेट लेंस+ f/2.4 अपर्चर के साथ 2 MP मैक्रो कैमरा
- कैमरा में अल्ट्रा मैक्रो, पोर्टेट मोड और एचडीआर मोड के अलावा 4x जूम, साथ ही क्रोमा बूस्ट फीचर
- सेल्फी के लिए AI सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- एंड्रॉयड 10 OS
- 5000mAh बैटरी
 

Share this article
click me!