भारत में Realme की पहली स्मार्टवॉच, 4 हजार रुपये कीमत वाली घड़ी में क्या-क्या है खास?

5 जून से भारतीय ग्राहक ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खरीदा जा सकता है। स्मार्टवॉच का लुक काफी शानदार है।  

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2020 10:18 AM IST / Updated: May 25 2020, 03:49 PM IST

टेक डेस्क। भारत में रियलमी ने अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। क्लासिक डिजाइन और ब्लैक कलर में लॉन्च 3999 रुपये कीमत वाली घड़ी में कई खासियतें हैं। घड़ी के साथ सिलिकॉन फैशन स्ट्रैप्स भी हैं, ये चार रंगों ब्लैक, ब्लू, रेड और ग्रीन कलर में हैं। फैशन स्ट्रैप्स के लिए ग्राहकों को अलग से 499 रुपये चुकाने होंगे। सोमवार को लॉन्च इवेंट में कंपनी की ओर से स्मार्टवॉच के अलावा कुछ और प्रोडक्ट उतारे गए। 

स्मार्टवॉच का वजन सिर्फ 31 ग्राम है। ये पहनने में काफी आरामदायक है। इसे 5 जून से भारतीय ग्राहक ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खरीदा जा सकता है। स्मार्टवॉच का लुक काफी शानदार है।  

Latest Videos

4 हजार के स्मार्टवॉच की 6 बड़ी बातें 
1) 1.4 इंच टच कलर एलसीडी स्क्रीन। 12 बिल्ट-इन वॉच फेस और 100 से ज्यादा नए वॉच फेस। 
2) 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल पता करने का फीचर। 
3) 14 स्पोर्ट्स मोड जो ऑटोमैटिकली बताएगी कि आप वॉक कर रहे या रनिंग कर रहे। 
4) फोन कॉल्स, एसएमएस, थर्ड पार्टी ऐप मेसेज के लिए नोटिफिकेशन। फोन के जरिए म्यूजिक प्लेयर का कंट्रोल। 
5) रिमोट कैमरा शटर फीचर। स्मार्टवॉच आईपी 68 वाटर रेसिस्टेंट है। 
6) 9 दिन तक चल सकने वाली 160mAh की बैटरी। 

स्मार्टवॉच की और भी खासियतें जान लीजिए 
- स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, रोटर वाइब्रेशन मोटर, ब्लूटूथ 5.0
- आउटडोर रन, वॉक, इनडोर रन, आउटडोर साइकिल, ऐरोबिक कैपिसिटी, स्ट्रेन्थ ट्रेनिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और योग जैसे 14 स्पोर्ट्स मोड
- ऑटोमेटेड हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मेजरमेंट
- स्लीप डिटेक्शन, स्टेप्स, कैलरीज, वाटर रिमाइंडर, एक्टिविटी रिकॉर्ड्स
- वेदर फोरकास्ट, ऑटोमैटिक मोशन रिकग्निशन 
- कॉल नोटिफिकेशन, मेसेज रिमाइंडर, अलार्म रिमाइंडर

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
Israel Lebanon: लेबनान के खिलाफ बड़ी तैयारी में इस्राइल, अमेरिका ने क्यों बताया तबाही का खतरा
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत