प्रीमियम टैबलेट Realme Pad 5G जल्द होगा लॉन्च, पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी 8360mAh की बैटरी

Realme Pad Mini लॉन्च करने के बाद कंपनी बहुत जल्द बाजार में एक नया  Realme Pad 5G टैबलेट लॉन्च करने वाली है। Realme Pad 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2.5K रिज़ॉल्यूशन का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा।

टेक डेस्क. Realme ने पिछले साल Realme Pad के साथ Android टैबलेट सेगमेंट में डेब्यू किया था। Realme Pad एक किफायती मल्टीमीडिया टैबलेट था जिसे बाजार में बहुत पसंद किया गया था। Realme के CEO माधव शेठ ने हाल ही में पुष्टि की थी कि कंपनी एक नए टैबलेट - Realme Pad 5G पर काम कर रही है। यह टैबलेट रियलमी पैड और रियलमी पैड मिनी के बाद कंपनी का तीसरा टैबलेट होगा। 

लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स 

Latest Videos

यह एक प्रीमियम रेंज टैबलेट होने की उम्मीद है। Realme के आगामी टैबलेट के कुछ प्रमुख फीचर्स अब चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट – वीबो पर लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार, टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा। रिपोर्ट में ये भी दवा किया गया है कि टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। Realme टैबलेट की चार्जिंग क्षमता के बारे में अभी पता नहीं चला है। इनके अलावा अभी इसके बारे में और कुछ पता नहीं चल पाया है। उम्मीद है आने वाले टाइम में और जानकारी देखने को मिलेगी। 

Realme Pad 5G स्पेसिफिकेशंस

Realme Pad 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2.5K रिज़ॉल्यूशन का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। हालांकि, लीक में आगामी Realme टैबलेट का स्क्रीन साइज सामने नहीं आया है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह अन्य प्रीमियम रेंज टैबलेट के समान लगभग 11-इंच आकार का होगा। टैबलेट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। यह वही प्रोसेसर है जो वीवो पैड, ओप्पो पैड और श्याओमी पैड 5 प्रो सहित कई अन्य प्रीमियम एंड्रॉइड टैबलेट को पावर देता है। इस नए टैबलेट को 8360mAh बैटरी से लैस होने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ेंः- 

नए स्मार्टफोन खरीदते समय इन 5 बातों को न करें नजर अंदाज, वरना हो सकता है भारी नुकसान

लॉन्च से पहले जानिए iPhone 14 Max का कैसा होगा कैमरा, शानदार डिजाइन के साथ मिलेंगे ये झक्कास फीचर्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड